जीएम से मिले विधायक
समस्तीपुर : शहर के भोला टाॅकिज गुमटी 53 ए पर आरओबी निर्माण के लिए मंगलवार को स्थानीय विधायक मो अख्तरुल शाहीन पूर्व मध्य रेलवे के जीएम विनोद कुमार गायेन से मिलकर जल्द आरओबी का निर्माण कराने की मां की. उन्होंने कहा कि गुमटी पर पुल निर्माण के लिए पिछले चार सालों से वह प्रयास कर […]
समस्तीपुर : शहर के भोला टाॅकिज गुमटी 53 ए पर आरओबी निर्माण के लिए मंगलवार को स्थानीय विधायक मो अख्तरुल शाहीन पूर्व मध्य रेलवे के जीएम विनोद कुमार गायेन से मिलकर जल्द आरओबी का निर्माण कराने की मां की. उन्होंने कहा कि गुमटी पर पुल निर्माण के लिए पिछले चार सालों से वह प्रयास कर रहे हैं.
रेलवे मंत्रालय ने पुल निर्माण की स्वीकृति भी प्रदान कर रखी है. उसके बावजूद पुल का निर्माण नहीं हो रहा है. विधायक ने कहा कि जीएम ने तुरंत मुख्य पुल अभियंता को बुलाकर मामले की जानकारी ली. उन्होंने इस मामले में मुख्य पुल अभियंताओं को त्वरित कार्रवाई का निर्देश जारी किया है. पुल का निर्माण नहीं होने से इस गुमटी पर रोज घंटों लोग जाम में फंसते हैं.