विवाहिता को प्रताड़ित करने की एफआइआर

रोसड़ा : थाना क्षेत्र के गायघाट गांव में दहेज की खातिर एक विवाहिता की बुरी तरह से मारपीट कर हत्या की धमकी देकर घर से निकाल देने का मामला सामने आया है. इस संबंध में विवाहिता के भाई खानपुर के मसीना निवासी दिनेश कुमार झा के आवेदन पर थाना में दहेज अधिनियम समेत अन्य धाराओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2017 5:31 AM

रोसड़ा : थाना क्षेत्र के गायघाट गांव में दहेज की खातिर एक विवाहिता की बुरी तरह से मारपीट कर हत्या की धमकी देकर घर से निकाल देने का मामला सामने आया है. इस संबंध में विवाहिता के भाई खानपुर के मसीना निवासी दिनेश कुमार झा के आवेदन पर थाना में दहेज अधिनियम समेत अन्य धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी ने कहा है कि विगत चार मार्च को करीब 11 बजे दिन में कुछ लोगों ने आवेदक श्री झा की बहन वीणा देवी को टेंपो से उनके घर खानपुर पहुंचा दिया.

बहन की स्थिति देख कर उन्होंने पूछताछ की. उसके बाद बहन ने ससुराल वालों द्वारा दहेज की खातिर मारपीट कर प्रताड़ित किए जाने की बात उन्हें बतायी. उन्होंने कहा कि विवाहिता वीणा देवी के पति चंद्रमणि चौधरी उर्फ भोला चौधरी,कामिनी देवी व त्रिपुरारी चौधरी की पत्नी ने मिलकर लाठी-डंडे व लोहे के रॉड से उसकी जमकर पिटाई कर दी है. जान मारने की नीयत से जख्मी कर दिया. साथ ही कहा कि आरोपितों ने बहन से सोने का चैन, कान की बाली व अंगूठी ले लिया और उसी गांव के एक टेंपो से बहन को उनके घर खानपुर भेज दिया.

भाई ने आरोप लगाया है कि आरोपितों ने दहेज की बाकी तीन लाख रुपये अपने पिता से मांग कर लाने अन्यथा अगली बार हत्या कर फेंक देने की धमकी दी है. उसके बाद उसे सदर अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया. थानाध्यक्ष मुनीर आलम ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

Next Article

Exit mobile version