कपड़ा व्यवसायी से लूटपाट, विरोध में सड़क जाम
पिस्टल के बट से मारकर व्यवसायी को किया चोटिल कारतूस व मैगनेट पुलिस के हवाले बचाने आयी महिलाओं से भी अपराधियों ने की लूटपाट विभूतिपुर : थाना क्षेत्र के नरहन निवासी कपड़ा व्यवसायी नवीन चंद्र के साथ अपराधियों ने लूटपाट की. हथियारबंद अपराधियों ने बुधवार की रात घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब वे […]
पिस्टल के बट से मारकर व्यवसायी को किया चोटिल
कारतूस व मैगनेट पुलिस के हवाले
बचाने आयी महिलाओं से भी अपराधियों ने की लूटपाट
विभूतिपुर : थाना क्षेत्र के नरहन निवासी कपड़ा व्यवसायी नवीन चंद्र के साथ अपराधियों ने लूटपाट की. हथियारबंद अपराधियों ने बुधवार की रात घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब वे अपनी दुकान बंद करने के बाद आवास पर लौट कर घर में प्रवेश कर रहे थे. इसी बीच तीन की संख्या में अज्ञात अपराधियों ने पिस्टल लहरा कर दरवाजा बंद कर दिया. व्यवसायी को बंधक बना कर उसकी पिटाई शुरू कर दी. मारपीट के दौरान अपराधियों ने पिस्टल के बट से उनके सिर पर प्रहार किया. इससे वे चोटिल हो गये. इस बीच शोर मचाने पर बचाने आयी मां और भाभी की भी पिटाई करते हुए उसके गले से चेन व अंगूठी उतार ली.
इसके साथ ही व्यवसायी के गले में लट रहे सोने की चेन, जेब में रखे छह हजार रुपये नकदी व मोबाइल निकाल कर आराम से चलते बने. मारपीट के दौरान अपराधियों का एक कारतूस का खोखा व दो कारतूस और मैगनेट घटना स्थल पर गिर गया. उसे अपराधियों के जाने के बाद पीड़ितों ने पुलिस के हवाले कर दिया. इस घटना के विरोध में गुरुवार की सुबह आक्रोशित ग्रामीणों ने नरहन बाजार के पास बीडीएनआर पथ को जाम कर दिया. घंटों बाद थानाध्यक्ष संजीत कुमार मौके पर पहुंच कर लोगों से बातचीत की, लेकिन ग्रामीणों ने उनकी एक नहीं मानी. इसके बाद डीएसपी अजीत कुमार ने मौके पर पहुंच कर घटना की जांच की. साथ ही पीड़ित का बयान लेकर ग्रामीणों को कार्रवाई का भरोसा दिया. इसके बाद लोगों ने जाम समाप्त कर दिया.