कान में इयरफोन लगा कर रेलवे ट्रैक पार करना पड़ा महंगा, बना तीन युवकों की मौत का कारण

समस्तीपुर : बिहार के समस्तीपुर में तीन युवकों को कान में इयरफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पार करना महंगा पड़ गया. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार अहले सुबह तीनों युवकों की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि युवक कान में इयरफोन लगाकर ट्रैक पर चल रहे थे, तभी तेज गति से आ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2017 1:00 PM

समस्तीपुर : बिहार के समस्तीपुर में तीन युवकों को कान में इयरफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पार करना महंगा पड़ गया. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार अहले सुबह तीनों युवकों की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि युवक कान में इयरफोन लगाकर ट्रैक पर चल रहे थे, तभी तेज गति से आ रही ट्रेन उन्हें रौंदते हुए चली गयी. घटना समस्तीपुर के हसनपुर रेलखंड के नयानगर स्टेशन के गुमटी 49 पर घटी है. इसमें दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि एक युवक ने अस्पताल में इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो घटना के बाद स्थानीय लोगों ने युवकों के शव को ट्रैक पर क्षत-विक्षत हालत में देखा. बताया जा रहा है कि अभी युवकों की पहचान नहीं हो पायी है.

स्थानीय लोगों के मुताबिक तीनों की उम्र लगभग पच्चीस वर्ष के आस-पास है. तीनों के कानों में इयरफोन लगा हुआ है. जब वे ट्रैक पार कर रहे थे, ठीक उसी वक्त एक तेज गति से ट्रेन गुजर रही थी.तीनों उसकी चपेट में आ गये. रेल प्रशासन को मामले की सूचना दे दी गयी है. रेल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और मृतकों के शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version