दलसिंहसराय : स्थानीय पुलिस ने मिली गुप्त सूचना के आधार पर शराब की एक बड़ी खेप गुरुवार की देर रात बरामद करने में सफलता प्राप्त की़ शराब के अवैध कारोबार से जुड़े तीन लोगों की गिरफ्तारी भी की गयी है़
साथ ही उनके पास से तीन मोबाइल, नकद बाइस हजार रुपये तथा एक सूमो गोल्ड गाड़ी की भी जब्त की गयाी एएसपी संतोष कुमार ने जानकारी दी कि झाड़खंड से विदेशी शराब लाये जाने की सूचना प्राप्त हुई थी जिसे अनुमंडल क्षेत्र में खपाने की योजना करोबारियों की थी़ पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एनएच 28 ढेपुरा स्थित राजीव लाइन होटल के पास से गाड़ी सहित शराब की बड़ी मात्र एवं तीन कारोबारियो. मोख्तियारपुर सलखनी के रामकरण कुमार, उजियारपुर थाना के बैकुंठपुर बराडा के प्रेम कुमार एवं आनंद कुमार उर्फ राजा को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है़ उनके पास से 750 एमएल के रायल स्टेग प्रीमियर विस्की की 101 बोतलें, 375 एमएल की रायल स्टेग की 257 बोतलें एवं 500 एमएल की 60 बोतलें बीयर की भी बरामदगी की गयी है़
एएसपी संतोष कुमार ने जानकारी दी कि शराब की इस खेप को पहुंचाने वाली सुमो गोल्ड गाड़ी नम्बर बीआर 11 पी 6302 को भी जब्त किया गया है़ इस अभियान में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष नरेश पासवानए एसआइ सुनील कुमार, संजय कुमार, पीटीसी संजय कुमार, कृष्णकांत कुमार, सेक्टर राजन चौधरी, धनजंय कुमार ने उल्लेखनीय भूमिका निभायी़