स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की सफलता को सेमिनार

सरायरंजन : मुख्यमंत्री के सात निश्चयों में शामिल बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की सफलता को लेकर शुक्रवार को सेमिनार का आयोजन बथुआ बुजुर्ग स्थित प्रखंड संसाधन केन्द्र पर किया गया. सेमिनार की अध्यक्षता नोडल पदाधिकारी सह डीपीओ योजना एवं लेखा राजेंन्द्र मिश्र ने की. कार्यक्रम की महत्ता एवं सार्थकता पर रौशनी डालते हुये डीपीओ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2017 8:25 AM
सरायरंजन : मुख्यमंत्री के सात निश्चयों में शामिल बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की सफलता को लेकर शुक्रवार को सेमिनार का आयोजन बथुआ बुजुर्ग स्थित प्रखंड संसाधन केन्द्र पर किया गया. सेमिनार की अध्यक्षता नोडल पदाधिकारी सह डीपीओ योजना एवं लेखा राजेंन्द्र मिश्र ने की.
कार्यक्रम की महत्ता एवं सार्थकता पर रौशनी डालते हुये डीपीओ श्री मिश्र ने बताया कि यह योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. इस योजना का उद्देश्य बिहार में उच्च शिक्षा का प्रतिशत राष्ट्रीय, औसत के अनुरूप या उससे बेहतर करना है ताकि बिहार के बच्चे भी देश-दुनिया में बेहतर काम कर सकें और बिहार का नाम रोशन कर सकें. इस दिशा में यह योजना मिल का पत्थर साबित होगा.सेमिनार में इस योजना के लिये आवेदन करने की प्रक्रिया,उच्च शिक्षा के संस्थान का नाम सहित ऋण की राशि के भुगतान तक की पूरी प्रक्रिया के बारे में विस्तारपूर्वक बतलाया गया. वहीं बीईओ नरेन्द्र कुमार सिंह ने सेमिनार में शिक्षकों से इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने का आग्रह किया गया.
सेमिनार में वरीय साधनसेवी नवीन कुमार ठाकुर, मो़ अजीम अली अंसारी, अखिलेश ठाकुर, कुमार गौरव, मो़ फैसल आलम, विजय कृष्ण, मणिकांत झा, प्रकाश कुमार, राजेश कुमार, विपिन कुमार, राजेन्द्र मोहन कंठ, निरंजन कंठ, शिव सकल महतो, मो़ शहनवाज आलम, संजीव कुमार झा, सुरेन्द्र राय, राजा महतो, महेश कुमार झा,अविनाश रंजन सहित प्रखंडाधीन सभी सीआरसीसी़, बीआरपी एवं उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापकों ने भाग लिया.

Next Article

Exit mobile version