समस्तीपुर में ट्रेन से कट कर तीन युवकों की मौत
इयरफोन के कारण ट्रेन की नहीं सुनायी दी आवाज रोसड़ा/हसनपुर : समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड के नयानगर स्टेशन के पास गुमटी नंबर 9 सी पर शुक्रवार को तड़के ट्रेन से कट कर दो किशोर समेत तीन लोगों की मौत हो गयी. घटना उस वक्त हुई जब तीनों रोसड़ा से उर्स का मेला देख कर पैदल ही ट्रैक […]
इयरफोन के कारण ट्रेन की नहीं सुनायी दी आवाज
रोसड़ा/हसनपुर : समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड के नयानगर स्टेशन के पास गुमटी नंबर 9 सी पर शुक्रवार को तड़के ट्रेन से कट कर दो किशोर समेत तीन लोगों की मौत हो गयी. घटना उस वक्त हुई जब तीनों रोसड़ा से उर्स का मेला देख कर पैदल ही ट्रैक पकड़ कर हसनपुर की ओर जा रहे थे.
आशंका जतायी जा रही है कि इयरफोन होने के कारण पीछे से आ रही ट्रेन की आवाज युवकों ने नहीं सुनी. इसके कारण ट्रेन की चपेट में आ गये. सूचना पर पहुंची हसनपुर जीआरपी ने लाश को अंत्यपरीक्षण के लिए समस्तीपुर भेज दिया है. मरनेवालों में हसनपुर थाने के हसनपुर बाजार निवासी अरविंद साह का पुत्र राजा साह (18), हसनपुर गांव निवासी बदिया मियां का पुत्र मो कारी (14) और दरभंगा के कुशेश्वरस्थान थाने के सुगरैन गांव निवासी श्रीकांत पोद्दार का पुत्र चंद्रशेखर पोद्दार शामिल हैं. परिजनों ने बताया कि गुरुवार की रात ऑटो रिजर्व कर तीनों रोसड़ा में उर्स मेला घूमने के लिए आये थे. मेला देखने के बाद शुक्रवार को तड़के वाहन नहीं मिलने पर तीनों पैदल ही रेल ट्रैक पकड़ कर हसनपुर की ओर आ रहे थे. तीनों मोबाइल का इयरफोन लगा रखे थे. आशंका जतायी जा रही है कि जैसे ही तीनों नयानगर स्टेशन के करीब गुमटी के निकट पहुंचे, पीछे से आ रही किसी माल ट्रेन की चपेट में आ गये. इसमें राजा व चंद्रशेखर की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. कारी घायलावस्था में रेल ट्रैक के किनारे तड़प रहा था. शुक्रवार की अहले सुबह मॉर्निंग वाक के लिए निकले लोगों की नजर ट्रैक पर कराह रहे कारी और पास ही पड़ी क्षत विक्षत लाशों पर पड़ी. ग्रामीणों ने तत्काल लोगों की सहायता से घायल किशोर को इलाज के लिए पीएचसी में भरती कराया. साथ ही घटना की सूचना हसनपुर रेल पुलिस को दी गयी.
सूचना मिलते ही जीआरपी ने मौके पर पहुंच कर घटना की छानबीन करते दोनों शवों को कब्जे में ले लिया. पीएचसी से रेफर हुए किशोर का हाल जानने की कोशिश की. बताया जा रहा है कि बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय ले जाने के क्रम में कारी ने भी दम तोड़ दिया. इसके बाद उसकी लाश भी जीआरपी ने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए भेजा. हसनपुर रेल थानाध्यक्ष राम ललित चौधरी व हसनपुर थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि प्रथमदृष्टया तीनों की ट्रेन से कट कर मौत हुई है. वैसे कई बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी गयी है.