ताजपुर : थाना क्षेत्र के शंकर टॉकिज रोड में शमशूल हक मार्केट में स्थित नेटवर्क साइबर कैफे में शनिवार की सुबह एक युवक का शव पंखे से रस्सी के सहारे लटका हुआ पाया गया. युवक की पहचान थाना क्षेत्र के चन्दौली निवासी सुनील कुमार चौधरी के पुत्र अमरेन्द्र कुमार उर्फ गोलू के रूप में किया गया. परिजनों को इसकी जानकारी खोजबीन के दौरान दुकान पर पहुंचने पर हुई.
घटना की सूचना ताजपुर पुलिस को दी गयी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया. परिजनों ने बताया कि प्रत्येक दिन की तरह शुक्रवार को दुकान बंद कर शाम में घर वापस आ गया था. पुन: बजार के लिए निकला था परन्तु रात में घर नहीं पहुंचा था. खोजबीन करने पर उसका शव दुकान के अंदर र पंखे से लटका पाया गया. दुकान का सटर गिरा हुआ था लेकिन लॉक नहीं था. थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्या मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत होता है. दुकान में कंप्यूटर से प्रिंट कर निकाला हुआ सुसाइट नोट मिला है.