विदेशी शराब के साथ कारोबारी को पकड़ा

वारिसनगर : थाना क्षेत्र के बसंतपुररमणी पंचायत के नवटोलिया गांव से शनिवार की संध्या पुलिस ने छापेमारी कर विदेशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक वह शराबंदी के बाद से शराब के कारोबार में जुटा था. इस बाबत थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद रवि ने बताया कि विशेष उत्पाद समकालीन अभियान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2017 6:13 AM

वारिसनगर : थाना क्षेत्र के बसंतपुररमणी पंचायत के नवटोलिया गांव से शनिवार की संध्या पुलिस ने छापेमारी कर विदेशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक वह शराबंदी के बाद से शराब के कारोबार में जुटा था. इस बाबत थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद रवि ने बताया कि विशेष उत्पाद समकालीन अभियान के तहत उक्त पंचायत के छोटी किशनपुर गांव के अरुण कुमार झा के पुत्र विवेक झा को रॉयल स्टेग कंपनी के 180 एमएल के छह बोतल अंग्रेजी शराब के साथ-साथ एक हीरो पैशन प्रो बाइक के साथ गिरफ्तार कर उत्पाद निरीक्षक के हवाले किया गया है.

उन्होंने बताया कि सीमावर्ती जिला दरभंगा के हायाघाट प्रखंड के रास्ते से इस इलाके में शराब के कारोबार होने की खबर मिली थी. इसके बाद से ही पुलिस लगातार सक्रिय थी. इसी क्रम में शनिवार की शाम अभियान के दौरान छापेमारी की गयी. इसमें पुलिस को सफलता मिली है.

शाहपुर पटोरी : गांजा तस्करी मामले में पिछले तीन माह से फरार सुपौल निवासी संजीव साह उर्फ टुनटुन साह को पटोरी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि छह जनवरी को इसके घर से 16 किलो गांजा बरामद किया गया था.
पुलिस ने गांजा के साथ टुनटुन के पिता प्रमोद साह को गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन टुनटुन अपने तीन भाइयों के साथ भाग निकला था. एक अन्य मामले में पुलिस ने शिउरा के विजय सहनी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. विजय के खिलाफ पटोरी थाना में अपनी पत्नी की पिटाई करने का मामला दर्ज हुआ था. मोरवा : हलई पुलिस ने समकालीन अभियान के तहत दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. ओपी प्रभारी सुरेश मिश्र ने बताया कि बनबीरा के शिव कुमार राय समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.

Next Article

Exit mobile version