मिट्टी और मॉल मामला : कीर्ति आजाद ने सुशील मोदी को बताया छपास नेता

समस्तीपुर : भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी एक आेर जहां लालू प्रसाद के कुनबे के खिलाफ प्रतिदिन खुलासा कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ भाजपा के निलंबित सांसद कीर्ति आजाद ने बिहार के चर्चित मिट्टी और मॉल घोटालामामले पर पूछे गये एक सवाल के जबाब में सुशील मोदी को छपास नेता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2017 10:41 PM

समस्तीपुर : भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी एक आेर जहां लालू प्रसाद के कुनबे के खिलाफ प्रतिदिन खुलासा कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ भाजपा के निलंबित सांसद कीर्ति आजाद ने बिहार के चर्चित मिट्टी और मॉल घोटालामामले पर पूछे गये एक सवाल के जबाब में सुशील मोदी को छपास नेता करार देते हुए कहा कि वे बिना तथ्यों केबात करते हैं.

सुशील मोदी ने की लालू के परिवार की बेनामी संपत्ति की CBI से जांच की मांग

कीर्ति आजाद ने कहा कि सुशील मोदी के बारे में जितना कम बोला जाय उतना बढ़िया है. उनको न्यूज में बने रहने की आदत है. उन्होंने कहा कि अगर वो गड़बड़ हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. मैं भी तेजस्वी को जानता हूं वो मेरे बेटे के साथ क्रिकेट खेला करते थे. क्रिकेट में बहुत पैसा मिलता है और मुझे नहीं लगता है कि मिट्टी बेचकर वो कमाने की कोशिश करेंगे.

गौरतलब है कि अभी हाल ही में सुशील मोदी ने लालू प्रसाद को सबड़े बड़े जमींदार के साथ-साथ बिहार का राबर्ट वाड्रा बताया था. मोदी ने लालू परिवार और उनके परिवार पर जमीन को लेकर कई खुलासे किये हैं. जिसको लेकर बिहार में सियासी घमासान मचा हुआ है.

Next Article

Exit mobile version