डॉक्टरों की बहाली को ले अब तक नहीं बना रोस्टर

समस्तीपुर : जिले के सदर अस्पताल सहित विभिन्न अस्पतालों में रिक्त पड़े डॉक्टरों एवं पारा मेडिकल कर्मियों की बहाली को लेकर विभागीय आदेश के बावजूद अब तक इसकी प्रक्रिया में तेजी नहीं आ गयी है. बहाली प्रक्रिया की स्थिति यह है कि अब तक जिला स्तर पर डॉक्टरों की बहाली को लेकर रोस्टर भी तैयार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2017 4:39 AM

समस्तीपुर : जिले के सदर अस्पताल सहित विभिन्न अस्पतालों में रिक्त पड़े डॉक्टरों एवं पारा मेडिकल कर्मियों की बहाली को लेकर विभागीय आदेश के बावजूद अब तक इसकी प्रक्रिया में तेजी नहीं आ गयी है. बहाली प्रक्रिया की स्थिति यह है कि अब तक जिला स्तर पर डॉक्टरों की बहाली को लेकर रोस्टर भी तैयार नहीं किया गया है, जबकि विभिन्न अस्पतालों से डॉक्टरों के स्वीकृत पद एवं रिक्त पदों का ब्योरा सिविल सर्जन कार्यालय को प्राप्त हो चुका है.

सिविल सर्जन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले में चिकित्सकों के काफी संख्या में पद रिक्त हैं. इसमें विशेषज्ञ एवं सामान्य चिकित्सक दोनों हैं. सिर्फ सदर अस्पताल की ही बात करें, तो यहां कुल 40 में से करीब 22 पद रिक्त चिकित्सकों के रिक्त पड़े हुए हैं. ऐसे में दूर-दराज से आने वाले गरीब मरीजों का इलाज नहीं हो पाता है. परिणामस्वरूप मरीजों को निजी अस्पतालों में जाकर इलाज कराना पड़ता है. सरकार के संयुक्त सचिव ने पिछले 25 जनवरी को ही सिविल सर्जन व जिलाधिकारी को पत्र भेजकर डॉक्टरों एवं
पारा मेडिकल कर्मियों के रिक्त पदों पर बहाली करने का निर्देश दिया था. भेजे गये पत्र में अनुबंध के आधार पर बहाल होने वाले डॉक्टरों एवं पारा मेडिकल कर्मियों के वेतन एवं अन्य सुविधाओं की भी चर्चा की थी. जल्द रिक्त पदों को भरा जाये इसको लेकर सरकार ने नियमों को शिथिल करते हुए जरूरत के हिसाब से सप्ताह डॉक्टरों का साक्षात्कार लेकर बहाली की प्रक्रिया पूरी करने को भी कहा था. आश्चर्य की बात तो यह है कि मार्च के प्रथम सप्ताह में ही जिले के सभी अस्पतालों से डॉक्टरों एवं पारा मेडिकल कर्मियों की रिक्तियों का ब्योरा सिविल सर्जन कार्यालय को उपलब्ध करा दिया गया. बावजूद रिक्तियों को समेकित कर जिला स्तर पर रोस्टर तैयार करने की प्रक्रिया शुरू नहीं की गयी है.
सरकार का स्पष्ट आदेश है कि आरक्षण रोस्टर के आधार पर ही डॉक्टरों एवं अन्य कर्मियों की बहाली की जानी है. ऐसे में बगैर रोस्टर के डॉक्टरों एवं कर्मियों के रिक्त पदों के खिलाफ बहाली के लिये अभ्यर्थियों से आवेदन की मांग नहीं की जा सकती है. सरकार के आदेश के बाद से कई ऐसे चिकित्सक अभ्यर्थी हैं, जो बहाली की प्रक्रिया का इंतजार कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version