समस्तीपुरः मुफस्सिल थाना के आजादनगर मोहल्ला में हथियारों से लैस अपराधियों ने शिक्षा विभाग के एक कर्मी से लूटपाट की. इस मामले में रक्सौल निवासी अमितेश कुमार श्रीवास्तव ने सशस्त्र तीन अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. मिली जानकारी के अनुसार अमितेश कुमार श्रीवास्तव सोमवार की रात एसडीपीपी कार्यालय से काम निपटाकर आजादनगर मोहल्ला स्थित अपने कमरे पर जा रहे थे. ज्योंहि वे बीआरबी कॉलेज के पीछे पहुंचे की बाइक सवार सशस्त्र अपराधियों ने उसे घेर लिया. साथ ही पिस्टल व चाकू के बल पर उनके पास से नकदी पांच हजार रुपये, लैपटॉप, कैमरा, मोबाइल सहित अन्य सामान लूट लिया.
लूटपाट करने के बाद अपराधी फरार हो गया. पुलिस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है. विदित हो कि इससे पूर्व भी बीआरबी कॉलेज के आसपास कई लूटपाट की घटनाएं हो चुकी है. लेकिन आजतक एक भी गिरोह का पर्दाफाश नहीं किया जा सका है.