समस्तीपुर में सड़क दुर्घटनाओं में तीन मरे
समस्तीपुरः जिले में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक बच्ची समेत तीन तीन लोगों की मौत हो गयी और एक युवक घायल हो गया. मृत बच्ची व घायल युवक की पहचान नहीं हो सकी है. मुफस्सिल थाना के गढुआरा चौर पर कार व बाइक की सीधी टक्कर में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो […]
समस्तीपुरः जिले में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक बच्ची समेत तीन तीन लोगों की मौत हो गयी और एक युवक घायल हो गया. मृत बच्ची व घायल युवक की पहचान नहीं हो सकी है.
मुफस्सिल थाना के गढुआरा चौर पर कार व बाइक की सीधी टक्कर में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. बाइक के पीछे बैठी पांच वर्षीय बच्ची की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. सूचना पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार, सेक्टर पुलिस नवलेश कुमार ने बच्ची का शव खेत से बरामद किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि टक्कर के बाद बच्ची खेत में फेंका गयी थी.
मृत बच्ची व जख्मी युवक की पहचान नहीं हो पायी है. दूसरी ओर, बाजोपुर चौक पर सड़क दुर्घटना में कुणाल कुमार (20 वर्ष) की मौत हो गयी. कुणाल पूसा थाना के पुबौलीराम गांव का था. एक अन्य घटना में मोहनपुर पावर हाउस के पास बाइक दुर्घटना में 50 वर्षीय महिला की मौत हो गयी. हालांकि इस मामले पर पुलिस ने अनभिज्ञता जतायी है.