डीएम ने सीएस से मांगी रिपोर्ट

समस्तीपुर : सिविल सर्जन के द्वारा पिछले दिनों सदर अस्पताल समेत स्वास्थ्य विभाग के सिविल सर्जन कार्यालय समेत अन्य कार्यालयों में किये गये औचक निरीक्षण के दौरान गायब पाये गये कर्मियों के विरुद्ध प्रभारी जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन डा. अवध कुमार से रिपोर्ट तलब की है. जिलाधिकारी ने इसे गंभीरता से लेते हुए कहा है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2017 8:37 AM

समस्तीपुर : सिविल सर्जन के द्वारा पिछले दिनों सदर अस्पताल समेत स्वास्थ्य विभाग के सिविल सर्जन कार्यालय समेत अन्य कार्यालयों में किये गये औचक निरीक्षण के दौरान गायब पाये गये कर्मियों के विरुद्ध प्रभारी जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन डा. अवध कुमार से रिपोर्ट तलब की है.

जिलाधिकारी ने इसे गंभीरता से लेते हुए कहा है कि गायब कर्मियों के विरुद्ध क्या कार्रवाई की गयी इससे संबंधित रिपोर्ट दें. जानकारी के अनुसार सिविल सर्जन के औचक निरीक्षण में करीब 70 से अधिक कर्मचारी गायब पाये गये थे. सरकार द्वारा निर्धारित समय पर अधिकांश कर्मचारी अपने दफ्तर नहीं पहुंचे थे. यह औचक निरीक्षण साढ़े दस बजे के बाद एवं ग्यारह बजे के बीच में किया गया था.

सिविल सर्जन ने अपने कार्यालयों में भी अधिकांश कर्मचारियों के गायब रहने पर नाराजगी जतायी थी. साथ ही सभी अनुपस्थित कर्मचारियों से स्पष्टीकरण पूछने की बात कही थी.

इस खबर को सभी प्रमुख समाचार पत्रों के द्वारा प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था. अखबारों के कतरन को आधार बनाते हुए प्रभारी जिलाधिकारी संजय कुमार उपाध्याय ने कहा कि कर्मचारी समय से दफ्तर नहीं पहुंचते,यह काफी गंभीर बात है. उन्होंने सिविल सर्जन से कहा है कि गायब कर्मियों के विरुद्ध आपके स्तर से क्या कार्रवाई की गयी, इसकी रिपोर्ट दें.

प्रभारी जिलाधिकारी ने जिला परिषद अध्यक्ष प्रेमलता के द्वारा जिला पार्षदों की टीम के साथ किये गये निरीक्षण के दौरान सदर अस्पताल में पायी गयी गड़बड़ियों को लेकर की गयी कार्रवाई से भी अवगत कराने को कहा है. बता दें कि पिछले सप्ताह सिविल सर्जन एवं जिला परिषद अध्यक्ष के द्वारा सदर अस्पताल सहित सिविल सर्जन के द्वारा अलग अलग दिन औचक निरीक्षण किया गया था. निरीक्षण के दौरान काफी गड़बड़ी पायी गयी थी. जिसको लेकर जिलाधिकारी समेत स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारी को प्रतिवेदन भेजा गया है.

Next Article

Exit mobile version