बुलडोजर से हटाया अतिक्रमण

समस्तीपुर : अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत पहले दिन शुक्रवार को जिला प्रशासन ने जमकर जेसीबी चलायी. अतिक्रमण हटने से अब शहर के ताजपुर रोड की रौनक बढ़ गयी है. सड़कें अब चौड़ी दिखने लगी हैं. यह अभियान शहर के अन्य क्षेत्रों में चलाया जाएगा. ताजपुर रोड में शांतिपूर्ण तरीके से अतिक्रमित किये गये स्थानों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2017 8:37 AM
समस्तीपुर : अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत पहले दिन शुक्रवार को जिला प्रशासन ने जमकर जेसीबी चलायी. अतिक्रमण हटने से अब शहर के ताजपुर रोड की रौनक बढ़ गयी है. सड़कें अब चौड़ी दिखने लगी हैं. यह अभियान शहर के अन्य क्षेत्रों में चलाया जाएगा. ताजपुर रोड में शांतिपूर्ण तरीके से अतिक्रमित किये गये स्थानों से अतिक्रमण हटाया गया. इससे पहले ही नोटिस पर अहले सुबह से ही अवैध दुकानों को हटाने में दुकानदार लग गये थे.
कई दुकानदारों ने स्वयं या फिर अपने मजदूरों को रखकर अपने चबुतरे को पहले ही क्षतिग्रस्त कर दिया. बताते चलें कि यहां अस्थाई मीट, मछली की दुकानें संचालित की जा रही थीं. इसके चलते आये दिन जाम की स्थिति बनी रहती थी. अस्थाई दुकानों को हटाने के लिये नगर परिषद ने जेसीबी व पुलिस के सहयोग से अस्थाई अतिक्रमण को हटा दिया. अस्थाई अतिक्रमण हटने के बाद इस मार्ग पर अब लोगों को जाम से निजात मिलेगी. मौके पर नगर थानाध्यक्ष एचएन सिंह, सिटी मैनेजर अरविंद कुमार, नप जेई आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version