समस्तीपुर : बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर शनिवार की सिविल सर्जन कार्यालय पर धरना दिया.
Advertisement
मांगों को ले स्वास्थ्य कर्मचारियों ने दिया धरना
समस्तीपुर : बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर शनिवार की सिविल सर्जन कार्यालय पर धरना दिया. सीएस चेंबरके सामने धरना पर बैठे कर्मचारियों ने कहा कि दमनात्मक कार्रवाई वापस नहीं गयी तो जिले के स्वास्थ्य व्यवस्था को पूरी तरह ठप किया जायेगा. […]
सीएस चेंबरके सामने धरना पर बैठे कर्मचारियों ने कहा कि दमनात्मक कार्रवाई वापस नहीं गयी तो जिले के स्वास्थ्य व्यवस्था को पूरी तरह ठप किया जायेगा. धरना स्थल पर आयोजित सभा को पूर्व महामंत्री अरुण कुमार सिंह, जिला मंत्री राजीव रंजन ने सरकार की कर्मचारी विरोधी नीति की जमकर आलोचना की.सदर अस्पताल में कार्यरत कर्मी का वेतन भुगतान नहीं करने एवं आवंटन लौटाने सहित गलत तरीके से फार्माशिष्ट को निलंबित किये जाने का भी विरोध किया. वित्तीय वर्ष 2016झ्र17 के आवंटन के अभाव में कर्मियों का वेतन, संविदा कर्मियों का मानदेय तथा आशा, ममता एवं कुरियर के प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं हो पाया है,
उसके लिये चालू वित्तीय वर्ष के बजट में अतिरिक्त राशि की डिमांड करने की मांग भी की गयी. इसके अलावा स्वास्थ्य कर्मियों को महीने के पहली तारीख को वेतन, मानदेय एवं प्रोत्साहन भत्ता देने, स्वास्थ्य कर्मियों को एमएसीपी का लाभ ससमय देने,लिपिक संवर्ग की वरीयता सूची प्रकाशित कर वरीयता देते हुए पदस्थापन करने, चतुर्थवर्गीय कर्मियों को तृतीय श्रेणी में प्रोन्नति देने सहित अन्य मांगें शामिल हैं.
धरना स्थल पर आयोजित सभा को पूर्व जिलामंत्री परशुराम सिंह, कृष्ण कुमार राय, दीपक कुमार सिंह, विन्दु कुमारी सिंह, रंजना कुमारी, धर्मशीला कुमारी, संयुक्ता कुमारी, आशामणि चौधरी, शैलेन्द्र सिंह, राम प्रकाश सिंह, हरि बाबू, वीणा कुमारी, विभा कुमारी समेत अन्य शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement