तीन अपराधी गिरफ्तार
कामयाबी. डकैती मामले का पुलिस ने किया खुलासा, लूटा गया सामान बरामद दलसिंहसराय : दलसिंहसराय के वीआइपी कॉलोनी में बीते 11 अप्रैल की रात एलआइसी के सहायक शाखा प्रबंधक कुमार भारतेंदू दीपक के घर हुई भीषण डकैती की घटना का पुलिस ने उद्भेदन करने में सफलता पायी है़ मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किये […]
कामयाबी. डकैती मामले का पुलिस ने किया खुलासा, लूटा गया सामान बरामद
दलसिंहसराय : दलसिंहसराय के वीआइपी कॉलोनी में बीते 11 अप्रैल की रात एलआइसी के सहायक शाखा प्रबंधक कुमार भारतेंदू दीपक के घर हुई भीषण डकैती की घटना का पुलिस ने उद्भेदन करने में सफलता पायी है़ मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किये जाने के साथ ही डकैती में लूटे गये रुपये, मोबाइल व जेवरात आदि कई सामान बरामद किये गये हैं.
थाने पर रविवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एसपी नवल किशोर सिंह ने बताया कि एएसपी संतोष कुमार के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने मामले का उद्भेदन करते हुए घटना में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है़ धराये अपराधियों में दलसिंहसराय के दो अपराधी वीआइपी कॉलोनी के ही जितेंद्र रजक का पुत्र अभिषेक कुमार व लोकनाथपुरगंज के अर्जुन पासवान का पुत्र ऋषिकेश कुमार उर्फ गोलू तथा विद्यापतिनगर के सिमरी गांव के जवाहर रजक का पुत्र अंकेश कुमार शामिल हैं.
तीनों के उक्त डकैती की घटना में संलिप्तता स्वीकार किये जाने की बात बताते हुए एसपी ने कहा कि इनमें अंकेश के पास से लूट के 1800 रुपये, सोने के मंगलसूत्र का एक लॉकेट व एक सोने की चेन, तीन सोने की अंगूठी व एक चांदी की अंगूठी, एक जोड़ा सोने का टॉप्स व एक लरी लगा सोने का टॉप्स व एक मोबाइल बरामद किया गया है़
वहीं ऋषिकेश के पास से 2000 रुपये का एक नोट, एक निकॉन कैमरा, एक सैमसंग मोबाइल व एक एंड्रॉयड मोबाइल जबकि अभिषेक के पास से 7000 रुपये व एक लावा कंपनी का मोबाइल बरामद किये जाने की बात बतायी.एसपी ने मौके पर बताया कि डकैती की घटना को पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया था़ नौ की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था़
इससे पहले अपराधियों ने रेकी भी की थी़
पूछताछ में अपराधियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है़ नौ में से तीन अपराधी पकड़े गये हैं व शेष अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस अपनी कार्रवाई में जुटी है़ आगे कहा कि घटना के उद्भेदन में एएसपी के नेतृत्व में गठित टीम में दलसिंहसराय थानाध्यक्ष नरेश पासवान, उजियारपुर थानाध्यक्ष मधुरेंद्र किशोर, अनि सुनील कुमार व डीआइयू की टीम को लगाया गया था़ इसमें पुलिस को उद्भेदन करने में कामयाबी मिली़ मौके पर एएसपी संतोष कुमार, थानाध्यक्ष नरेश पासवान, अनि सुनील कुमार समेत अन्य पुलिस बल मौजूद थ़े
घटना में पटना के अपराधियों का भी हाथ
डकैती में लूट की घटना को अंजाम देने के बाद गृहस्वामी की आई 20 कार से भाग निकले अपराधी ताजपुर के पास डिवाइडर से कार टकरा जाने पर दुर्घटनाग्रस्त भी हो गये थ़े इसमें एक अपराधी अंकेश को हल्की चोट भी आयी थी़ इसके बाद कार सवार अपराधी कार छोड़ कर पैदल ही भाग निकले थ़े इसका खुलासा एसपी के समक्ष पूछताछ में धराये अपराधी अभिषेक ने किया़ उसने पूछे जाने पर कहा कि कार को पटना से आये अपराधी दोस्त कृष चला रहा था़ उससे उसकी पहचान दलसिंहसराय के गंज रोड में संचालित एक निजी विद्यालय में साथ पढ़ने वाले पूर्व के एक साथी सौरभ का दोस्त होने से हुई
थी़ कार के दुघर्टनाग्रस्त होने पर वह अपने साथियों समेत नीचे उतरा और पैदल ही भाग निकला़ इस बीच कुछ ग्रामीणों की ओर से खदेड़े जाने बात बताते हुए कहा कि सुबह होने पर गाड़ी छोड़कर वे लोग निकल भागे. आगे बताया कि पटना के कृष से पैसा देने की बात पर वह साथ आया था़ वहीं घटना के दौरान नौ लोगों के साथ घटना को अंजाम देने तथा एक असली व एक नकली हथियार साथ में होने की बात उसने कबूली़