हर जीव में है परमात्मा का अंश : यमुना प्रसाद
समस्तीपुर : संत निरंकारी सत्संग भवन में सोमवार को युग पुरुष बाबा गुरुवचन सिंह जी महाराज एवं बलिदानी संत चाचा प्रताप सिंह को श्रद्धांजलि दी गयी. साथ ही मानव एकता दिवस समागम का आयोजन भी किया गया.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma […]
समस्तीपुर : संत निरंकारी सत्संग भवन में सोमवार को युग पुरुष बाबा गुरुवचन सिंह जी महाराज एवं बलिदानी संत चाचा प्रताप सिंह को श्रद्धांजलि दी गयी. साथ ही मानव एकता दिवस समागम का आयोजन भी किया गया.
समागम में उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुये संत निरंकारी मंडल के ज्ञान प्रचारक यमुना प्रसाद ने कहा कि आर्दश मानवीय गुणों को फैलाकर हम और हमारा समाज एकता को बढ़ाने की दिशा में प्रयास करें ताकि समाज में फैली कुरीतियों को दूर किया जा सके. इन कुरीतियों को हम अपने अंदर सदगुणों को विकसित कर ही इसे दूर कर सक ते हैं. उन्होंने कहा कि मानव एकता का अर्थ है मानव मन की दूरियों को समाप्त कर उनको भावनात्मक रुप से जोड़ना है.
प्रवचन के क्रम में उन्होंने कहा कि अपने हर संतों में गुरु का स्वरुप देखने की भावना रखें. साथ ही उन्हें सम्मान दे. समागम को सफल बनाने में राजेश पासवान, मोती लाल, विनोद कुमार महाराज, रामप्रकाश, सुबोध राय, मनोज तनेजा आदि ने अपना योगदान दिया. इस अवसर पर सेवादल रैली, विशाल लंगर व प्रकाशन की भी व्यवस्था की गयी थी.
निरंकारी मानव एकता दिवस समागम समाप्त