दलसिंहसराय : नगर पंचायत चुनाव को लेकर सातवें दिन बुधवार को 21 अभ्यर्थियों ने अपने नामजदगी के पर्चे भरे. अनुमंडल कार्यालय में अवर निर्वाचन पदाधिकारी नजरूल हक के समक्ष नामांकन पर्चा दाखिल किया़ जानकारी के मुताबिक, नामांकन करने वाले अभ्यर्थियों में वार्ड एक से रवि कुमार, वार्ड 2 से गुज्ज देवी व गिरिया देवी, वार्ड तीन से कविता कुमारी, वार्ड चार से रीना देवी, वार्ड पांच से चंदन प्रसाद व अरुण कुमार गुप्ता ( दूसरा नामांकन पर्चा ),
वार्ड छह से राजकुमारी देवी व इशरत जहां, वार्ड सात से मो सुलेमान, वार्ड 10 से कुमकुम कुमारी, वार्ड 11 से अशोक पासवान व संझा कुमारी, वार्ड 12 से विमला देवी, खोजदा खातून, सुल्ताना प्रवीण, रेखा देवी, जमीला खातून व नूरजहां, वार्ड 13 से संतोष साह व रेखा देवी शामिल रह़े मौके पर अनुमंडल सहायक चंद्रप्रकाश लाल समेत अन्य थ़े सातवें दिन चार प्रत्याशियों ने अपना नाजिर रसीद कटाया़ अनुमंडल नाजिर मनोरंजन कुमार सिन्हा ने बताया कि अब तक सात दिनों में कुल 73 अभ्यर्थियों ने अपना एनआर कटाया है. जिनसे 17,200 रुपये राजस्व प्राप्त हुए हैं. वहीं अंतिम दिन 21 प्रत्याशियों समेत सात दिनों में अब तक 58 प्रत्याशियों ने अपना नामजद्गी का पर्चा दाखिल किया है़