अध्यक्ष समेत दो पुलिस के हवाले
धोखा. कृषक सेवा स्वावलंबी को-ऑपरेटिव समिति के नाम पर लाखों की ठगी इलमासनगर व आसपास के लोगों को बनाया शिकार चार सालों से घर छोड़ परिवार सहित अंजनी था फरार समस्तीपुर : जिले के खानपुर थाने के इलमासनगर में आदर्श कृषक सेवा स्वावलंबी को-ऑपरेटिव समिति के नाम पर सैकड़ों लोगों से लाखों की ठगी करने […]
धोखा. कृषक सेवा स्वावलंबी को-ऑपरेटिव समिति के नाम पर लाखों की ठगी
इलमासनगर व आसपास के लोगों को बनाया शिकार
चार सालों से घर छोड़ परिवार सहित अंजनी था फरार
समस्तीपुर : जिले के खानपुर थाने के इलमासनगर में आदर्श कृषक सेवा स्वावलंबी को-ऑपरेटिव समिति के नाम पर सैकड़ों लोगों से लाखों की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. ठगी के शिकार लोगों ने बुधवार सुबह स्थानीय व्यवहार न्यायालय के पास से समिति के अध्यक्ष समेत दो लोगों को पकड़ कर नगर पुलिस के हवाले कर दिया. उसकी पहचान इलमासनगर मनवारा के अंजनी कुमार व उसके भाई राहुल कुमार के रूप में की गयी है. ग्रामीणों के अनुसार लाखों की ठगी कर समिति का अध्यक्ष अंजनी परिवार सहित तीन सालों से घर से फरार था. लोगों की शिकायत पर नगर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
इंस्पेक्टर एचएन सिंह ने कहा कि पूर्व में खानपुर थाने में अंजनी पर गबन की प्राथमिकी हुई थी. खानपुर थाने से विस्तृत रिपोर्ट ली जा रही है. घटना के संबंध में पीड़ित कांति देवी, रामदास, सुनीता देवी, बबीता देवी, जयमाला देवी, राजा राम, मंजू देवी आदि ने कहा कि अंजनी ने वर्ष 2008 में इलमासनगर में आदर्श कृषक सेवा स्वावलंबी कोऑपरेटिव समिति का गठन कर इलमासनगर के अलावा आसपास के गांव के सैकड़ों लोगों का खाता खोला.
लोगों ने बचत खाता के अलावा फिक्स डिपोजिट भी की. लोगों ने बताया कि समिति के अध्यक्ष ने कुछ लोगों का पैसा भुगतान भी किया. लेकिन अचानक वर्ष 2013 में कार्यालय बंद कर परिवार सहित गांव से फरार हो गये. लोगों ने इस दौरान अंजनी और उसके परिवार के लोगों की तलाश की, लेकिन उन लोगों का पता नहीं चला. इसी दौरान लोगों ने पैसा वसूलने वाले एजेंट को खोज निकाला जो अंजनी का साला था. लोगों को एजेंट के द्वारा ही सूचना मिली कि अंजनी बुधवार को एक चेक बाउंस के मामले में व्यवहार न्यायालय आने वाला है. फलस्वरूप लोग सुबह से ही उसका इंतजार कर रहे थे. सुबह जैसे ही अंजनी को कोर्ट परिसर में घुसते हुए देखा लोगों ने अंजनी और उसके भाई को पकड़ लिया. कोर्ट परिसर के पास हंगामा की सूचना पर पहुंची नगर पुलिस ने दोनों को अपने कब्जे में ले लिया.