एनओसी के पेच में फंसी योजना

पहल. 1969़ 96 लाख से शहर में होगी पेयजल आपूर्ति, जल्द होगा टेंडर समस्तीपुर : शहरवासियों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए नप प्रशासन ने पहल शुरू की, तो अब चयनित स्थल की एनओसी नहीं मिलने के कारण शहरी जलापूर्ति योजना को मूर्तरूप देने में समस्या उत्पन्न हो रही है़ जानकारी के अनुसार, नलकूप व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2017 2:20 AM

पहल. 1969़ 96 लाख से शहर में होगी पेयजल आपूर्ति, जल्द होगा टेंडर

समस्तीपुर : शहरवासियों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए नप प्रशासन ने पहल शुरू की, तो अब चयनित स्थल की एनओसी नहीं मिलने के कारण शहरी जलापूर्ति योजना को मूर्तरूप देने में समस्या उत्पन्न हो रही है़ जानकारी के अनुसार, नलकूप व जलमीनार निर्माण के लिए डीइओ कार्यालय व बीएड कॉलेज परिसर का पूर्व में स्थल चयन कर 100’100 फुट भूखंड का साइज दर्शा नगर परिषद ने डीइओ कार्यालय व बीएड कॉलेज से एनओसी मांगी थी़
जब इन स्थलों की एनओसी संबंधित विभाग ने नहीं दिया, तो अब नप प्रशासन ने डीएम को पत्र भेज तिरहुत एकेडमी, आरएनएआर कॉलेज व मोडेल उच्च विद्यालय परिसर स्थित भूखंड के लिए एनओसी की मांग की है़ बता दें कि प्रथम चरण में वार्ड पार्षदों से पेयजल आपूर्ति के लिए कार्ययोजना के तहत नप प्रशासन ने प्रस्ताव मांगा था़ अब नगर परिषद व बिहार राज्य जल पर्षद संयुक्त रूप से शुद्ध
पेयजल आपूर्ति योजना को मूर्तरूप देने में जुटी है़ बिहार राज्य जल पर्षद के गंगा परियोजना प्रमंडल संख्या तीन, भागलपुर के कार्यपालक अभियंता ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र भेज चयनित स्थल से संबंधित एनओसी मांगी है़
जल मीनार निर्माण के लिए नहीं मिल रही एनओसी
नप इओ ने नये स्थल का चयन कर एनओसी के लिए डीएम को भेजा पत्र
निविदा की प्रक्रिया प्रारंभ : इओ
नप इओ देवेंद्र सुमन ने बताया कि शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए डीपीआर तैयार कर तकनीकी अनुमोदन के लिए गंगा परियोजना प्रमंडल संख्या तीन, भागलपुर ने भेजा था़ विभाग के द्वारा शुद्ध पेयजल आपूर्ति योजना के लिए 1969़96 लाख की राशि के विरुद्ध प्रशासनिक स्वीकृति भी प्रदान की जा चुकी है और निविदा की कार्रवाई भी प्रारंभ की जा चुकी है.

Next Article

Exit mobile version