सदस्यों ने जताया रोष
उजियारपुर : मत्स्यजीवी सहयोग समिति उजियारपुर के मछुआ सदस्यों की बैठक गांवपुर में हुई. अध्यक्षता सियाशरण सहनी ने की. इसमें मतदाता बनने वाले लोगों का नाम खारिज किये जाने पर रोष जताया गया. जिप दिलीप कुमार सहनी, कुंवर प्रसाद सहनी, घूरन सहनी, नगीना सहनी, रामप्रीत सहनी, उमेश सहनी, पंकज सहनी मौजूद थे.
उजियारपुर : मत्स्यजीवी सहयोग समिति उजियारपुर के मछुआ सदस्यों की बैठक गांवपुर में हुई. अध्यक्षता सियाशरण सहनी ने की. इसमें मतदाता बनने वाले लोगों का नाम खारिज किये जाने पर रोष जताया गया. जिप दिलीप कुमार सहनी, कुंवर प्रसाद सहनी, घूरन सहनी, नगीना सहनी, रामप्रीत सहनी, उमेश सहनी, पंकज सहनी मौजूद थे.