वोटरों के सहूलियत को निर्वाचन आयोग चलायेगा अभियान
रोसड़ा : राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार नगर पंचायत चुनाव में वैध अभ्यर्थियों से संबंधित वांछित सूचना का मतदाताओं के बीच नाउ योर कैंडीडेट्स अभियान की शुरुआत की जा रही है. इस अभियान के तहत सुयोग्य पार्षदों के चयन की दिशा में मतदाताओं के हित एवं उनके द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग करते समय उत्पन्न […]
रोसड़ा : राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार नगर पंचायत चुनाव में वैध अभ्यर्थियों से संबंधित वांछित सूचना का मतदाताओं के बीच नाउ योर कैंडीडेट्स अभियान की शुरुआत की जा रही है. इस अभियान के तहत सुयोग्य पार्षदों के चयन की दिशा में मतदाताओं के हित एवं उनके द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग करते समय उत्पन्न होने वाली दुविधा की स्थिति से निबटने के लिए मतदाताओं के सहयोगार्थ उक्त अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है.
इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाना है.
इसके प्रचार के लिए प्रत्येक वार्ड के 10 सार्वजनिक स्थलों पर अभ्यिर्थयों से संबंधित सूचनाएं प्रकाशित की जायेगी. इससे मतदाता अपने अच्छे उम्मीदवार का चयन कर पायेंगे. उक्त जानकारी देते हुए सहायक निर्वाची पदाधिकारी विवेक कुमार ने बताया कि आयोग के निर्देश पर यह अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पारंपरिक एवं गैर राजनीतिक संस्थागत सूचनाओं के अभिलक्षण के प्रावधान व व्यवस्था के अभाव में विगत कई निर्वाचन सहित संप्रति आयोजित निर्वाचन में सिम्मलित होने वाले वैद्य अभ्यिर्थयों से संबंधित बायोडाटा एवं जीवन की उपलिब्धयों के विभिन्न पहलुओं की जानकारी का अभाव मतदाताओं के बीच सही व्यक्ति के चयन हेतु महसूस किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि अभ्यार्थियों के जीवन वृतांतों के संबंध में समुचित उपादान सामाजिक,आर्थिक,सांस्कृतिक,वैज्ञानिक एवं लोक सेवा के क्षेत्र में उपलिब्धयों की सूचना की कमी के फलस्वरूप मतदाताओं को अपना अभिमत कायम करने एवं सुयोग्य अभ्यर्थी के पक्ष में मतदान करने की दिशा में निर्णय लेने में कठिनाई होती रही है. इसके महत्व के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि जनप्रतिनिधि के रूप में चयनित होने वाले पार्षदों की नगरीय विकास में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका है. स्वीकृत किये जाने एवं कार्यान्वित की जाने वाली योजनाओं के स्समय एवं गुणवत्तापूर्ण कार्यान्वयन के माध्यम से शहरी एवं अर्ध शहरी क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में सहभागिता,पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण की नितांत आवश्यकता है.
बताया कि वैद्य अभ्यिर्थयों द्वारा समर्पित नामांकन पत्र में अंकित सूचनाओं,जिन्हें वैधानिक सूचना की मान्यता प्राप्त है,के आधार पर अभ्यिर्थयों के जीवन के विभिन्न पहलुओं की सूचना तैयार कर इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायेगा. इसमें मात्र नाम निर्देशन पत्रों में अंकित सूचनाओं का ही उपयोग किया जाना है. इसके लिए अभ्यिर्थयों द्वारा समिर्पत नामांकन पत्र में अंकित की गयी सूचना के आधार पर सूचना अंकित कर प्रत्येक वार्ड में कम-से-कम 10 सार्वजनिक स्थलों पर समुचित आकार में पोस्टर के माध्यम से प्रदिर्शत किया जायेगा.