दो महिलाओं सहित 17 लोग हुए घायल दर्जनभर लोग आरोपित

समस्तीपुर : मुफस्सिल थाने के विक्रमपुर बांदे गांव में एक मई की सुबह दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प में दो महिलाओं सहित सत्रह लोग घायल हो गये. सभी लोगों को ग्रामीणों के सहयोग से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के दौरान गोलीबारी भी की गयी. हालांकि, गोली से कोई घायल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2017 3:31 AM

समस्तीपुर : मुफस्सिल थाने के विक्रमपुर बांदे गांव में एक मई की सुबह दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प में दो महिलाओं सहित सत्रह लोग घायल हो गये. सभी लोगों को ग्रामीणों के सहयोग से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के दौरान गोलीबारी भी की गयी. हालांकि, गोली से कोई घायल नहीं हुआ. घटना के कारण गांव में दो गुटों के बीच तनाव व्याप्त है. इस मामले में घायल के बयान पर गांव के ही दर्जनभर से अधिक लोगों को आरोपित किया गया है, जो घटना के बाद से फरार हैं.

घायलों में बबन राय, विलास राय, उमेश राय, सुरेश राय, बिरजू राय, अबोध राय, ललन राय, लालबाबू राय, राजेश राय, विमला देवी, जिरिया देवी, शैल देवी, दिनेश राय आदि शामिल हैं. इसमें से बबन राय व जिरिया देवी को गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. घटना के संबंध में घायलों ने बताया कि गांव के लोगों के निकास के लिए एक पतली सड़क थी. इसे शंकर राय व उनके लोगों ने बंद कर दिया. इसको लेकर पिछले दिनों विवाद हुआ था. विवाद खत्म करने को पंचायत भी हुई थी.

लोगों का आरोप है कि सोमवार सुबह बबन राय गांव के चौक पर चाय पीने के लिए गये, तो शंकर राय, सोलिन राय, विरजू राय, विजय राय आदि ने उन्हें घेर लिया व मारपीट करने लगे. हल्ला होने पर विलास राय पर पहुंचे, तो रॉड, लाठी, डंडा आदि ने इन लोगों पर भी लोगों ने हमला कर दिया. इससे उक्त सभी लोग घायल हो गये. आरोप है कि इस दौरान शंकर के समर्थकों ने गोली भी चलायी, लेकिन संयोग से गोली किसी को नहीं लगी. हल्ला होने पर आसपास के लोगों ने बीच बचाव कर मामला को शांत कराया. थानाध्यक्ष कुमार कीर्ति ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version