सुगौली में नकली दवा फैक्टरी का उद्भेदन
सुगौली, मोतिहारी : औषधि नियंत्रण विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी कर स्थानीय वार्ड नंबर 17 से एक नकली दवा फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. राज्य औषधि नियंत्रक पटना के निर्देश पर आयी मेडिकल अधिकारियों की टीम ने सुगौली नगर पंचायत में छापेमारी कर एक नकली दवा फैक्ट्री से दस लाख रुपये से अधिक की दवाएं, […]
सुगौली, मोतिहारी : औषधि नियंत्रण विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी कर स्थानीय वार्ड नंबर 17 से एक नकली दवा फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. राज्य औषधि नियंत्रक पटना के निर्देश पर आयी मेडिकल अधिकारियों की टीम ने सुगौली नगर पंचायत में छापेमारी कर एक नकली दवा फैक्ट्री से दस लाख रुपये से अधिक की दवाएं, बैंडेज पट्टी, दवा बनाने की मशीन को जब्त किया. गुरुवार को की गयी छापेमारी में कारोबारी शंभु प्रसाद पकड़ा गया है.
दर्ज होगा मामला. टीम ने बताया कि नकली दवा फैक्ट्री चलाने वाले गिरफ्तार शंभु प्रसाद, पत्नी शीला देवी, पुत्र गोपाल कुमार सहित संलिप्त अन्य लोगों पर मामला दर्ज कराया जायेगा. इस दौरान प्रेमरंजन नामक एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
औषधि नियंत्रण विभाग के अधिकारियों की टीम में मुजफ्फरपुर के लाइसेंस अथॉरिटी अधिकारी जावेदुल हक, ड्रग इंस्पेक्टर रंजीत कुमार, ललन कुमार, बेतिया के ड्रग इंस्पेक्टर कुमकुम कुमारी, वैशाली के ड्रग इंस्पेक्टर आदिल हसन तारिक शामिल थे. छापेमारी दल का नेतृत्व एएसपी प्रमोद कुमार मंडल ने किया. दल में थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सिंह, पीएसआइ संतोष कुमार सिंह, राजू कुमार, एएसआइ अफजल हुसैन, सैफ और पुलिस बल के जवान शामिल थे.