न्यूज चैनल से मांगा गया अनुमति पत्र

समस्तीपुर : निजी दूरदर्शन चैनल की निगरानी के लिये जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक बुधवार को डीएम की अध्यक्षता में हुई. इसमें जिले के तीन टीवी चैनल केबुल ऑपरेटर से सक्षम प्राधिकार से प्राप्त वैद्यानिक अनुमति पत्र की मांग की गयी. प्रभारी जिलाधिकारी संजय कुमार उपाध्याय की अध्यक्षता में बैठक की गयी. डीएम ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2017 4:56 AM

समस्तीपुर : निजी दूरदर्शन चैनल की निगरानी के लिये जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक बुधवार को डीएम की अध्यक्षता में हुई. इसमें जिले के तीन टीवी चैनल केबुल ऑपरेटर से सक्षम प्राधिकार से प्राप्त वैद्यानिक अनुमति पत्र की मांग की गयी.

प्रभारी जिलाधिकारी संजय कुमार उपाध्याय की अध्यक्षता में बैठक की गयी. डीएम ने केबुल द्वारा चैनलों का प्रसारण सरकारी मानदण्डों के अनुरूप करने व सिर्फ वैध केबुल ऑपरेटरों द्वारा ही सरकारी निर्देश के आलोक में प्रसारण करने का आदेश दिया गया.डिजीटाइजेशन के तहत हरेक केबुल उपभोक्ता को सेट टॉप बॉक्स लगाना अनिवार्य है तथा ऑपरेटरों को एनालॉग सिस्टम का प्रसारण पूर्णत: बंद कर देना है. उल्लंघन करने पर केबुल ऑपरेटर पर कठोर कार्रवाई करने का आदेश दिया गया.
साथ ही केबुल ऑपरेटरों के साथ एक बैठक आहूत कर सुव्यवस्थित संचालन करने का भी निर्णय लिया गया. मौके पर डीपीआरओ प्रमोद कुमार, पुलिस उपाधीक्षक तनवीर अहमद, प्राचार्या महिला महाविद्यालय समस्तीपुर डॉ़ मीना प्रसाद आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version