स्कूल के शौचालय टंकी से चार कार्टन शराब बरामद बरामद
समस्तीपुर : मुफस्सिल थाने शंभूपट्टी गांव में बुधवार सुबह पुलिस ने सुदामा देवी रामविलास प्राइमरी स्कूल, मल्लाह टोल के शौचालय की टंकी से चार कार्टन विदेशी शराब व 14 बोतल बीयर बरामद किया है. पुलिस ने इस मामले में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. बरामद शराब रॉयल चैलेंज कंपनी […]
समस्तीपुर : मुफस्सिल थाने शंभूपट्टी गांव में बुधवार सुबह पुलिस ने सुदामा देवी रामविलास प्राइमरी स्कूल, मल्लाह टोल के शौचालय की टंकी से चार कार्टन विदेशी शराब व 14 बोतल बीयर बरामद किया है. पुलिस ने इस मामले में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. बरामद शराब रॉयल चैलेंज कंपनी की है जिसपर सेल फार हरियाणा लिखा है.
स्कूल के शौचालय की टंकी से शराब बरामदी को लेकर गांव में तरह तरह की चर्चा की जा रही है. माना जा रहा है कि स्कूल के पास का रहने वाला व्यक्ति ही कारोबारी है. घटना के संबंध में बताया गया है कि सुबह स्कूल खुलने पर स्कूल के बच्चे शौचालय के पास शराब के कार्टन का कागज को देख कर शौचालय की टंकी में झांक रहे थे. टंकी का सिलाप ठोरा उठा हुआ था. जिस पर स्कूल की प्रभारी हेडमास्टर जूली कुमार ने मौके पहुंच कर देखा तो पाया कि टंकी में शराब का कार्टन रखा है.
उन्होंने तत्काल घटना की सूचना डीओ व मुफस्सिल पुलिस को दी. स्कूल के शौचालय की टंकी में शराब की सूचना पर दारोगा सचिन्दर सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर शराब बरामद कर लिया. इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. बताया गया है कि स्कूल में नया शौचालय का निर्माण कराया गया था. जिसकी टंकी शुरू नहीं हो पायी थी. इंस्पेक्टर कुमार कीर्ति ने बताया कि कोई शराब का अवैध कारोबारी उंचे दाम पर शराब बेचने की नीयत शराब को यहां छुपा कर रखा होगा. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.