11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बदले में जावेद की ले ली जान

चांद का मानना है, उक्त घटना में जावेद की थी भूमिका जावेद व चांद शेखटोली मोहल्ला के हैं रहनेवाले हाल के दिनों में जावेद रहने लगा था धर्मपुर मोहल्ले में समस्तीपुर : करीब डेढ़ वर्ष पूर्व उजियारपुर थाना क्षेत्र में हुई गला रेतने की घटना के बदले की कार्रवाई में मो चांद ने गैरेज संचालक […]

चांद का मानना है, उक्त घटना में जावेद की थी भूमिका
जावेद व चांद शेखटोली मोहल्ला के हैं रहनेवाले
हाल के दिनों में जावेद रहने लगा था धर्मपुर मोहल्ले में
समस्तीपुर : करीब डेढ़ वर्ष पूर्व उजियारपुर थाना क्षेत्र में हुई गला रेतने की घटना के बदले की कार्रवाई में मो चांद ने गैरेज संचालक मो जावेद की गला काट हत्या कर दी. मो चांद का मानना है कि डेढ़ वर्ष पूर्व उजियारपुर थाना क्षेत्र में उसकी गला रेत कर हत्या का प्रयास किया गया था. उक्त घटना में चांद मो जावेद की भूमिका मान रहा था. जावेद व चांद पूर्व में एक साथ शेखटोली मोहल्ला में रहते थे. पिछले कुछ महीने से जावेद धर्मपुर में रहने लगा था.
पुलिस के अनुसार, जावेद भी दूध का धोया हुआ नहीं था. वह भी अपराध क्षेत्र से संबंध रखता था. वह एक आपराधिक मामले में जेल भी जा चुका था. पुलिस के समक्ष मो चांद ने बताया कि 13 अप्रैल को योजना के तहत ही वह अन्य पांच साथियों के साथ रूपौली की एक ताड़ी दुकान में जावेद के साथ ताड़ी पीने गया था. ताड़ी पीने के दौरान ही विवाद के बाद चांद व उनके साथी जावेद को पकड़ कर पास के एक खेत में ले गया व वहां गंड़ासे से गला काट कर उसकी हत्या कर दी. लाश की पहचान नहीं हो इसके लिए लोगों ने उसके सिर को जमीन में गाड़ दिया और लाश को बोरे में बंद कर भमरुपुर काट पुलिया के पास लाकर पेट्रोल डाल कर आग लगा दी. हालांकि, लाश पूरी तरह जल नहीं पायी.
सिरकटी लाश मिलने पर हुई थी जगदीश सहनी के रूप में पहचान
एसपी ने बताया कि 14 अप्रैल की सुबह भमरूपुर के पास सिरकटी लाश मिलने पर कपड़े के आधार पर लगुनिया सूर्यकंठ की कमली देवी ने अपने पुत्र जगदीश सहनी के रूप में पहचान की थी. इस मामले में महिला के बयान पर पूर्व मंत्री रामाश्रय सहनी के तीन पुत्र समेत छह लोगों का आरोपित किया था. पुलिस ने बाद में छापेमारी कर सुरेश साह को जेल भी भेज दिया गया था. हालांकि, अगले दिन ही इस बीत का खुलासा हो गया है कि जगदीश सहनी जिंदा है.
वह दलसिंहसराय थाने में साइकिल चोरी के मामले में बंद है. जगदीश के जिंदा होने की खबर के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गयी थी कि आखिर जगदीश जिंदा है, तो बरामद लाश किसकी है. उधर, पूर्व मंत्री ने भी संवाददाता सम्मेलन कर स्थानीय मुखिया पति पर साजिश रचने का आरोप लगाया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें