खानपुर में राधा को दिया दिल, सूरत जाकर ले ली जान
समस्तीपुर : जिले के खानपुर में एक युवक ने पहले एक किशोरी को प्रेम जाल में फंसाया. घर से भाग कर शादी रचाने का सपना दिखा कर उसे गुजरात के सूरत लेकर पहुंचा. जहां शारीरिक संबंध बनाने के बाद उसकी हत्या कर लाश को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया. घटना को अंजाम देने के बाद […]
समस्तीपुर : जिले के खानपुर में एक युवक ने पहले एक किशोरी को प्रेम जाल में फंसाया. घर से भाग कर शादी रचाने का सपना दिखा कर उसे गुजरात के सूरत लेकर पहुंचा. जहां शारीरिक संबंध बनाने के बाद उसकी हत्या कर लाश को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया. घटना को अंजाम देने के बाद वह सूरत से भाग कर समस्तीपुर चला आया. हालांकि, इसी दौरान सूरत में लाश के पास किशोरी का पर्स मिला. इसमें उक्त सनकी प्रेमी का मोबाइल बरामद हुआ.
बरामद मोबाइन की कॉल डिटेल के आधार पर मामले की खुलासा हो गया. गुजरात पुलिस के निर्देश पर स्थानीय पुलिस ने सदर डीएसपी मो. तनवीर के नेतृत्व में खानपुर के मिल्की गांव में छापेमारी कर प्रेमी अर्जुन महतो को गिरफ्तार कर लिया. अर्जुन ने पुलिस के समक्ष प्रेमका की हत्या कर लाश फेंकने की बात स्वीकार कर ली है. सदर डीएसपी मो. तनवीर ने बताया कि गिरफ्तार प्रेमी अर्जुन खानपुर थाने के मिल्की गांव के शत्रुघ्न महतो का पुत्र है.
वह मिल्की के पास स्थित सिमरी गांव के एक किशोरी को अपने प्रेम के जाल में फांस कर शादी करने के लिए वर्ष 2015 में गुजरात के सूरत शहर लेकर पहुंचा. कुछ दिनों तक दोनों पति पत्नी की तरह रहने लगे. इस दौरान लगातार उससे शारीरिक संबंध बनाता रहा. कुछ दिनों बाद जब लड़क शादी के लिए दबाव देने लगी तो गत वर्ष अर्जून ने उसकी गला काट कर हत्या कर लाश को सूरत स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया.
डीएसपी ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में किशोरी के पर्स से मिले मोबाइल नंबर के आधार पर जांच शुरू की गई. जांच में पाया गया कि मोबाइल बिहार के खानपुर के मिल्की निवासी अर्जून की है व लाश उसकी प्रेमिका की. छापेमारी के दौरान गुजरात पुलिस ने दारोगा पीएन गमिति, हेड कांस्टेबल संजय कालीदास व सिपाही विनोद कुमार शामिल था. बता दें कि वर्ष 2015 में 3 अगस्त को किशोरी के अपहरण की एफआईआर खानपुर थाने में दर्ज है.