दलसिंहसराय : दलसिंहसराय में मंगलवार की सुबह आयी तेज आंधी में थाने के सरदारगंज चौक के समीप एक निर्माणाधीन भवन की तीसरी मंजिल की दीवार अचानक नीचे सड़क पर गिर पड़ी़ इसी दौरान सड़क से गुजर रहे डीपीएस स्कूल दलसिंहसराय का स्कूल वाहन दीवार की चपेट में आ गया.
इससे चालक हरिओम रौशन 23 वर्ष की दीवार से दब कर घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक हरिशंकरपुर पंचायत के असीनचक वार्ड नौ निवासी रामपुनीत राय का पुत्र बताया गया है. सूचना पर पहुंचे परिजनों व स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर एनएच 28 को सरदारगंज चौक के समीप जाम कर दिया़ इससे एनएच 28 पर करीब दो घंटे तक वाहनों का परिचालन ठप रहा व वाहनों में फंसे यात्री बेहाल रह़े
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह आयी आंधी के वक्त मो इदरिश के निर्माणाधीन मकान के तीसरी मंजिल की दीवार अचानक सड़क पर आ गिरी़ उसी वक्त सड़क से गुजर रहे डीपीएस स्कूल दलसिंहसराय के वाहन दीवार गिरने से उसकी चपेट में आ गया. इससे स्कूली वाहन के चालक हरिओम के ऊपर दीवार गिरने से उसमें दब कर उसकी मौत हो गयी. जब तक लोग उसे अस्पताल ले जाते, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी़ वहीं सूचना पर प्रमुख कन्हैयालाल चौधरी समेत कई जनप्रतिनिधि घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली.
मृतक के पिता रामपुनीत राय, चाचा रामचंद्र राय समेत अन्य परिजन भी पहुंचे. परिजनों का कहना था कि वह स्कूल के वाहन का चालक था, जो रोजाना बच्चों को स्कूल लाने व पहुंचाने का काम करता था.
घटना की सूचना पर वे लोग पहुंचे. वहीं प्रशासनिक स्तर पर बीस हजार रुपये की पारिवारिक लाभ योजना के तहत राशि के साथ ही कथित मकान मालिक मो इदरिश की ओर से 50,000 रुपये सहायता राशि दिये जाने के बाद शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये समस्तीपुर भेज दिया़ वहीं संबंधित स्कूल संचालक मो जैनूल ने भी 51,000 रुपये की तत्काल सहायता राशि मृतक के परिजनों को दी.