हिंसक झड़प में दो महिलाओं को किया जख्मी

उजियारपुर थाना के बेलारी गांव की घटना प्रेमी युगल के फरार होने से दो परिवारों में तनाव, एक पक्ष लड़के की हत्या का लगा रहे हैं आरोप समस्तीपुर : जिले के उजियारपुर थाने के बेलारी गांव में बुधवार दोपहर दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प में दो महिलाएं जख्मी हो गयीं. महिलाओं को ग्रामीणों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2017 3:50 AM

उजियारपुर थाना के बेलारी गांव की घटना

प्रेमी युगल के फरार होने से दो परिवारों में तनाव, एक पक्ष लड़के की हत्या का लगा रहे हैं आरोप
समस्तीपुर : जिले के उजियारपुर थाने के बेलारी गांव में बुधवार दोपहर दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प में दो महिलाएं जख्मी हो गयीं. महिलाओं को ग्रामीणों के सहयोग से सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. घायलों में गांव के अनिल शर्मा की पत्नी अंजू देवी व संजय शर्मा की पत्नी भारती शर्मा शामिल हैं. घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना के संबंध में बताया गया है कि गत वर्ष गांव के एक प्रेमी युगल घर से फरार हो गये. इस मामले में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.
घायलों ने बताया कि कुछ दिनों पर लड़की के घर वाले लड़की की खोजबीन कर उसे वापस घर ले आया. लेकिन आज तक गायब हुआ लड़का घर वापस नहीं आया है. परिवार के लोगों का आरोप है कि लड़की वालों ने लड़के की हत्या कर दी है. लोगों का आरोप है जिस घर की लड़की गायब हुई थी उस घर में एक लड़के की शादी थी. सुबह गायब लड़के के घर वाले यह कहते हुए मारपीट शुरू कर दी कि पहले मेरे पुत्र को वापस करो नहीं तो शहनाई तुम्हारे घर में भी नहीं बजेगी. आरोप है कि उक्त लोगों ने घर में घूस कर महिलाओं के साथ मारपीट की. इस मामले में गांव के आधा दर्जन लोगों को आरोपित किया गया है. उजियारपुर पुलिस के अनुसार घटना के मूल में दोनों प्रेमी युगल हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version