टेंपो-ठेला में भिड़ंत, आधा दर्जन घायल
समस्तीपुर : समस्तीपुर-रोसड़ा पथ पर केवस निजामत गांव के पास ठेला व ऑटो के बीच हुई टक्कर में आधा दर्जन लोग घायल हो गये. सभी घायलों को निजी क्लीनिक में भरती कराया गया है. घटना के विरोध में लोगों ने कुछ देर के लिए समस्तीपुर-रोसड़ा पथ को जाम भी कर दिया. हालांकि, गांव के लोगों […]
समस्तीपुर : समस्तीपुर-रोसड़ा पथ पर केवस निजामत गांव के पास ठेला व ऑटो के बीच हुई टक्कर में आधा दर्जन लोग घायल हो गये. सभी घायलों को निजी क्लीनिक में भरती कराया गया है. घटना के विरोध में लोगों ने कुछ देर के लिए समस्तीपुर-रोसड़ा पथ को जाम भी कर दिया. हालांकि, गांव के लोगों के ही हस्तक्षेप पर लोगों ने जाम खत्म भी कर दिया. घायलों में चंदन कुमार, सोनी कुमारी (दोनों राजेश्वर चौक) आदि शामिल हैं. घटना के संबंध में बताया गया है कि केवस चौक के पास सड़क किनारे एक पूर्व से एक ठेला लगी हुई थी. इसी दौरान रोसड़ा से समस्तीपुर की ओर आ रही ऑटो संतुलन खो कर ठेला से टकरा गयी.
इससे ऑटो सवार लोग जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों ने घायल ऑटो सवार को ऑटो से बाहर निकाला व पास के एक निजी क्लीनिक में भरती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल जाने की सलाह दी गयी. बता दें कि दो दिन पूर्व भी उक्त चौक के पास उक्त ठेले से ऑटो की टक्कर हो गयी थी. इसमें दो लोग जख्मी हुए थे. लोगों