सड़क दुर्घटना में भाजपा कार्यकर्ता के पिता की मौत

विद्यापतिनगर : थाना क्षेत्र के गढ़सिसइ के भाजपा कार्यकर्ता अमरेश महतो के पिता संत लाल महतो की मौत एक सड़क हादसे में मंगलवार की रात हो गयी़ घटना को लेकर गांव में उदासी छायी है़ वे मंगलवार को अपनी निजी वाहन से समस्तीपुर जा रहे थ़े इसी दौरान सातनपुर के निकट एनएच 28 पर उनकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2017 3:52 AM

विद्यापतिनगर : थाना क्षेत्र के गढ़सिसइ के भाजपा कार्यकर्ता अमरेश महतो के पिता संत लाल महतो की मौत एक सड़क हादसे में मंगलवार की रात हो गयी़ घटना को लेकर गांव में उदासी छायी है़ वे मंगलवार को अपनी निजी वाहन से समस्तीपुर जा रहे थ़े इसी दौरान सातनपुर के निकट एनएच 28 पर उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी़

इसमें घटना स्थल पर संतलाल महतो की मौत हो गयी़ वहीं उसमें सवार घायल उनके अनुज व भावज का दरभंगा में इलाज कराया जा रहा है़ घटना से गांव में सन्नाटा पसर गया है़ मृतक के पुत्र भाजपा कार्यकर्ता को लोग ढांढ़स बंधाने में जुटे हैं. इनमें मंडल अध्यक्ष संजय कुमार सिंह,महामंत्री अमरकांत झा,जयनारायण साह,नरेश महतो,रंजीत सिंह,विजेंद्र पासवान के नाम शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version