पूरी करें लंबित योजनाएं

समस्तीपुरः समाहरणालय के सभाकक्ष में शनिवार को कृषि टास्क फोर्स व बिहार उत्सव को लेकर डीएम नवीन चंद्र झा की अध्यक्षता में बैठक हुई. उन्होंने सभी बीएओ को लंबित योजनाओं को 25 मार्च तक पूरा करने का निर्देश दिया. साथ ही फैलिन आपदा से प्रभावित प्रखंडों में राशि उप आवंटित होने के बावजूद भी नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2014 2:06 AM

समस्तीपुरः समाहरणालय के सभाकक्ष में शनिवार को कृषि टास्क फोर्स व बिहार उत्सव को लेकर डीएम नवीन चंद्र झा की अध्यक्षता में बैठक हुई. उन्होंने सभी बीएओ को लंबित योजनाओं को 25 मार्च तक पूरा करने का निर्देश दिया. साथ ही फैलिन आपदा से प्रभावित प्रखंडों में राशि उप आवंटित होने के बावजूद भी नहीं वितरण किये जाने को लेकर आधा दर्जन बीएओ को फटकार लगायी. साथ ही उन्होंने आचार संहिता से संबंधित बातों को बताते हुए अविलंब फैलिन की राशि का वितरण करने का निर्देश दिया.

जिला कृषि पदाधिकारी संतोष कुमार उत्तम ने रबी योजना, सिंचाई व अन्य योजना से संबंधित कार्यो की समीक्षा के उपरांत जांच प्रतिवदेन के आधार पर अविलंब स्वीकृत योजनाओं का भुगतान करने का निर्देश दिया. इधर, बिहार उत्सव को लेकर एक दिनी कार्यक्रम के आयोजन पर चर्चा की गयी. आचार संहिता को देखते हुए कार्यक्रम को संक्षिप्त किया गया है. वहीं इस अवसर पर मतदाता जागरूकता अभियान भी चलाने का निर्देश दिया गया. मौके पर एडीएम एमए अंसारी, एडीएम आपदा गौतम पासवान, ओएसडी, बीएओ आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version