22 जून और 10 जुलाई को होगा मतदान

समस्तीपुर : मत्स्यजीवी सहयोग समिति के चुनाव के लिए मतदान की तिथि घोषित कर दी गयी है. जिले में दो चरणों में मत्स्यजीवी सहयोग समिति का चुनाव कराया जायेगा. पहले चरण में समस्तीपुर, सरायरंजन,वारिसनगर,पूसा, मोहनपुर, विद्यापतिनगर, रोसड़ा व उजियारपुर प्रखंड में मत्स्यजीवी सहयोग समिति का चुनाव कराया जायेगा. वहीं दूसरे चरण में सिंघिया, विभूतिपुर, कल्याणपुर,बिथान, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2017 5:18 AM

समस्तीपुर : मत्स्यजीवी सहयोग समिति के चुनाव के लिए मतदान की तिथि घोषित कर दी गयी है. जिले में दो चरणों में मत्स्यजीवी सहयोग समिति का चुनाव कराया जायेगा. पहले चरण में समस्तीपुर, सरायरंजन,वारिसनगर,पूसा, मोहनपुर, विद्यापतिनगर, रोसड़ा व उजियारपुर प्रखंड में मत्स्यजीवी सहयोग समिति का चुनाव कराया जायेगा.

वहीं दूसरे चरण में सिंघिया, विभूतिपुर, कल्याणपुर,बिथान, शिवाजीनगर व ताजपुर मत्स्यजीवी सहयोग समिति के लिये मतदान कराया जायेगा. पहले चरण के लिये 22 जून व दूसरे चरण के लिये 10 जुलाई को मतदान होगा. जिला सहकारिता पदाधिकारी नयन प्रकाश ने बताया कि समिति के प्रबंधकारिणी के पदों के लिये मतदान कराया जायेगा.

मतदान सुबह सात बजे से तीन बजे तक किया जायेगा. वहीं मतदान के तुरंत बाद मतगणना भी शुरू करने को कहा गया है. संबंधित प्रखंड कार्यालय में ही मत्स्यजीवी सहयोग समिति के लिए नामांकन कराया जायेगा. बीडीओ को ही आरओ बनाया गया है. बताते चलें कि मत्स्यजीवी सहयोग समिति के लिए मतदाता सूची पहले ही प्रकाशित कर दी गयी है.

पहले चरण के लिए नामांकन 12 जून को
मत्स्यजीवी सहयोग समिति के चुनाव के पहले चरण के लिये 27 मई को सूचना का प्रकाशन किया जायेगा. वहीं 12 जून को नामांकन, 13 जून को नामांकन वापसी की जायेगी. 14 जून को अभ्यर्थी का प्रतीक आवंटन व 22 व 23 जून को मतगणना होगा. वहीं दूसरे चरण के लिए भी सूचना का प्रकाशन 27 मई को होगा. 29 जून को उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. 30 जून को संवीक्षा, एक जुलाई को अभ्यर्थीता वापसी व प्रतीक आवंटन व 10 व 11 जुलाई को मतगणना होगा.

Next Article

Exit mobile version