दलसिंहसराय : एनएच 28 के ढेपुरा लाइन होटल के समीप बीते बुधवार की रात आगे जा रहे एक ट्रक में पीछे से तेल टैंकर टकराया गया. इससे तेल टैंकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और इसमें चालक समेत तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सूचना पर पहुंची थाने की गश्ती पुलिस ने सभी जख्मी को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भरती कराया़
जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों की नाजुक हालत को देखते हुए चिकित्सक सह डीएस डॉ अरुण कुमार ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया़ जख्मी लोगों में नेपाल के विष्णुकांत, कृष्ण कुमार व एक अन्य अज्ञात शामिल किया गया है़ स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के वक्त बरौनी की तरफ एक ट्रक आगे जा रहा था. इसी क्रम में कथित ट्रक के अचानक ब्रेक लगते ही पीछे चल रहा तेल टैंकर संख्या एनए 6केएच/0102 अनियंत्रित होकर ट्रक से जा टकराया. इससे घटना घटी़ वहीं तेल टैंकर के नेपाल से बरौनी तेल लेने जाने की बात बतायी जा रही है़ पुलिस मामले को लेकर अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है.