घर में घुस कर की 15 हजार रुपये की चोरी

सरायरंजन : थाना क्षेत्र की नरघोघी पंचायत स्थित नरघोघी मठ के समीप एक ग्रामीण के घर में गुरुवार की देर रात एक युवक टाटी फाड़ कर अंदर घुस आया. इसके बाद घर में रखे बक्से से 15 हजार रुपये लेकर भाग निकला. भागने के क्रम में हुई आवाज से गृहस्वामी सुनील कुमार साह जाग गये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2017 7:09 AM
सरायरंजन : थाना क्षेत्र की नरघोघी पंचायत स्थित नरघोघी मठ के समीप एक ग्रामीण के घर में गुरुवार की देर रात एक युवक टाटी फाड़ कर अंदर घुस आया. इसके बाद घर में रखे बक्से से 15 हजार रुपये लेकर भाग निकला. भागने के क्रम में हुई आवाज से गृहस्वामी सुनील कुमार साह जाग गये और शोर मचाने लगे. कथित रूप से चोरी कर भागने के क्रम ग्रामीणों ने उसे पहचान लिया. घटना की सुबह आरोपित चकवा गांव निवासी पवन राय को गृहस्वामी समेत कतिपय ग्रामीणों ने उसके घर जाकर उसे धर दबोचा. इसके बाद ग्रामीणों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. घटना की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, एएसआइ अलख नारायण तिवारी, बबन चौधरी एवं अमरेंद्र कुमार द्विवेदी ने ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर उक्त आरोपित युवक से पूछताछ की. इस क्रम में पवन राय ने अपना जुर्म कबूल किया. पूछताछ के बाद आरोपित को गिरफ्तार कर समस्तीपुर जेल भेज दिया गया.
क्लीनिक के सामने से बाइक चुराई : समस्तीपुर . शहर के काशीपुर चौक स्थित एक निजी चिकित्सक की क्लीनिक के सामने से गुरुवार रात अपराधियों ने यदूनाथ प्रसाद राय की होंडा साइन बाइक की चोरी कर ली. जिले के पटोरी थाने के माधोपुर निवासी श्री राय ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

Next Article

Exit mobile version