कोर्ट परिसर में पत्नी व साले को चाकू मारा

समस्तीपुर : स्थानीय व्यवहार न्यायालय के पास सोमवार को एक युवक ने पत्नी व साले को चाकू से वार कर जख्मी कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद भाग रहे युवक को लोगों ने पड़क कर नगर पुलिस के हवाले कर दिया. नगर पुलिस ने इस मामले में पत्नी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2017 4:25 AM

समस्तीपुर : स्थानीय व्यवहार न्यायालय के पास सोमवार को एक युवक ने पत्नी व साले को चाकू से वार कर जख्मी कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद भाग रहे युवक को लोगों ने पड़क कर नगर पुलिस के हवाले कर दिया. नगर पुलिस ने इस मामले में पत्नी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर पति को जेल भेज दिया है. घायल निक्की देवी व उनके भाई अजरुन राय का उपचार निजी क्लीनिक में किया जा रहा है. नगर थाने में दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है

कि वरुणा रसलपुर सरायरंजन की निक्की की शादी वर्ष 2011 में विद्यापतिनगर के गोलू चौक के प्रमोद कुमार के साथ हुई थी. कुछ दिनों तक सब ठीक-ठाक रहा. निक्की के दो बच्चे भी हुए. इसी दौरान प्रमोद की नजर अपने साले की पत्नी पर पड़ गयी. इसके बाद प्रमोद निक्की को तरह-तरह से प्रताड़ित करने लगा. प्रमोद ने शादी के लिए निक्की की भाभी का अपहरण कर लिया. इससे संबंधित प्राथमिकी भी सरायरंजन थाने में दर्ज है. आरोप है कि उक्त केस के सिलसिले में निक्की भाई अजरुन के साथ कोर्ट आयी हुई थी.

कोर्ट का कार्य निबटाकर वह दोनों बाहर निकल रहे थे, तो गेट पर पूर्व से घात लगाये प्रमोद ने चाकू से हमला बोल दिया. इससे दोनों लहुलूहान हो गये. नगर इंस्पेक्टर एचएन सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित को जेल भेज दिया गया है.

भाई व भाभी को धारदार हथियार से किया जख्मी : जिले के रोसड़ा थाने के सहियार बुजुर्ग गांव में राजकुमार महतो ने अपने समर्थकों के साथ बड़े भाई राजेश महतो व भाभी रूणा देवी को धारदार हथियार से वार कर जख्मी कर दिया. दंपती को ग्रामीणों ने सदर अस्पताल में भरती कराया है. घायल का बयान नगर पुलिस ने दर्ज किया है. घटना का कारण जमीन विवाद बताया गया है. उधर, अंगारघाट थाने के सुपौल गांव में आपसी विवाद में लोगों ने रवींद्र राय उनकी पत्नी पानो देवी व पुत्र दिनेश राय को तेजधारदार हथियार से वार कर जख्मी कर दिया. तीनों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. घायल का बयान नगर पुलिस ने दर्ज की है. घटना का कारण एक पेड़ काटे जाने का विवाद बताया गया है. नगर पुलिस के अनुसार घायलों का बयान संबंधित थाने को भेजा जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version