जिले के बीसों अंचलों में मई तक बना 99.87 प्रतिशत एलपीसी

एलपीसी बनाने में हसनपुर अंचल जिले में सबसे पीछे है. मई 2024 तक जिले के 14 अंचलों में शत-प्रतिशत एलपीसी का निर्माण हुआ है. वहीं सबसे कम 98.51 प्रतिशत एलपीसी हसनपुर अंचल में बना है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 18, 2024 7:27 PM

समस्तीपुर : एलपीसी बनाने में हसनपुर अंचल जिले में सबसे पीछे है. मई 2024 तक जिले के 14 अंचलों में शत-प्रतिशत एलपीसी का निर्माण हुआ है. वहीं सबसे कम 98.51 प्रतिशत एलपीसी हसनपुर अंचल में बना है. छह अंचलों में एलपीसी का 53 मामला पेंडिंग है. वहीं जिले के सभी बीसों अंचलों में मई 2024 तक पड़े 41773 आवेदनों में से 32637 आवेदनों को एप्रूव किया गया. इसमें से 9083 केस रिजेक्ट कर दिये गये हैं. कल्याणपुर, मोहनपुर, मोरवा, सिंघिया, उजियारपुर, विद्यापतिनगर, शिवाजीनगर, विभूतिपुर, समस्तीपुर सदर, रोसड़ा, खानपुर, वारिसनगर, ताजपुर, दलसिंहसराय अंचल में शत-प्रतिशत मामालों का निष्पादन किया गया है. वहीं पूसा में 99.91 प्रतिशत, बिथान में 99.76 प्रतिशत, सरायरंजन में 99.58 प्रतिशत, पटोरी में 99.53 प्रतिशत, मोहिउद्दीननगर में 99.15 प्रतिशत तथा हसनपुर में 98.51 प्रतिशत एलपीसी बनाया गया. वहीं पूसा में एक, बिथान में तीन, सरायरंजन में छह, पटोरी में सात, मोहिउद्दीननगर में 21 तथा हसनपुर में 15 मामले लंबित हैं.

किस अंचल में कितना केस अप्रूव हुये

कल्याणपुर अंचल में 3845, मोहनपुर अंचल में 391, मोरवा अंचल में 657, सिंघिया अंचल में 1082, उजियारपुर अंचल में 1567, विद्यापतिनगर अंचल में 949, शिवाजीनगर अंचल में 2634, विभूतिपुर अंचल में 1579, समस्तीपुर सदर अंचल में 6514, रोसड़ा अंचल में 1201, खानपुर अंचल में 1063, वारिसनगर अंचल में 1468, ताजपुर अंचल में 1201, दलसिंहसराय अंचल में 1998, पूसा अंचल में 782, बिथान अंचल में 907, सरायरंजन अंचल में 984, पटोरी अंचल में 1228, मोहिउद्दीननगर अंचल में 1888 तथा हसनपुर अंचल में 699 केस अप्रूव हुये.

किस अंचल में कितना केस निष्पादित हुए

कल्याणपुर अंचल में 4156, मोहनपुर अंचल में 517, मोरवा अंचल में 976, सिंघिया अंचल में 1474, उजियारपुर अंचल में 1983, विद्यापतिनगर अंचल में 1036, शिवाजीनगर अंचल में 3138, विभूतिपुर अंचल में 1945, समस्तीपुर सदर अंचल में 7786, रोसड़ा अंचल में 1885, खानपुर अंचल में 1295, वारिसनगर अंचल में 1949, ताजपुर अंचल में 2017, दलसिंहसराय अंचल में 2834, पूसा अंचल में 1152, बिथान अंचल में 1224, सरायरंजन अंचल में 1406, पटोरी अंचल में 1494, मोहिउद्दीननगर अंचल में 2461 तथा हसनपुर अंचल में 992 मामले निष्पादित हुये.

किस अंचल में कितने केस रिजेक्ट हुए

कल्याणपुर अंचल में 311, मोहनपुर अंचल में 126, मोरवा अंचल में 319, सिंघिया अंचल में 392, उजियारपुर अंचल में 416, विद्यापतिनगर अंचल में 87, शिवाजीनगर अंचल में 504, विभूतिपुर अंचल में 366, समस्तीपुर सदर अंचल में 1272, रोसड़ा अंचल में 684, खानपुर अंचल में 232, वारिसनगर अंचल में 481, ताजपुर अंचल में 816, दलसिंहसराय अंचल में 836, पूसा अंचल में 370, बिथान अंचल में 317, सरायरंजन अंचल में 422, पटोरी अंचल में 266, मोहिउद्दीननगर अंचल में 573 तथा हसनपुर अंचल में 293 केस रिजेक्ट कर दिये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version