17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन माह में 99 लाख यात्रियों ने किया सफर

सोनपुर रेल मंडल ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के अप्रैल से जून तक के दौरान यात्रियों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है.

समस्तीपुर : सोनपुर रेल मंडल ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के अप्रैल से जून तक के दौरान यात्रियों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है. इस अवधि में लगभग 99 लाख यात्री यात्रा कर चुके हैं. यह पिछले वर्ष की 90 लाख यात्रियों की तुलना में 9 लाख यात्रियों की वृद्धि है. इसका प्रतिशत वृद्धि 9.78 फीसदी रहा. इसी अवधि में यात्रियों से 192.57 करोड़ की आय प्राप्त हुई है. यह पिछले वर्ष की 166.44 करोड़ आय की तुलना में 26.13 करोड़ की वृद्धि है. इसका प्रतिशत वृद्धि 15.70 फीसदी है. मंडल में बिना टिकट अथवा और अनियमित रूप से यात्रा करने वाले यात्रियों की रोकथाम के लिए मंडल द्वारा लगातार अभियान चलाए जाते रहे हैं. इन टिकट जांच अभियानों के दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले अथवा अनियमित रूप से यात्रा करने वाले यात्रियों पर जुर्माना किया जाता है. जिससे की ऐसे यात्री इस तरह यात्रा करने के लिए हतोत्साहित हो और टिकट लेकर यात्रा करने वाली यात्रियों को परेशानी एवं असुविधा ना हो और रेलवे के राजस्व की हानि न हो. सोनपुर मंडल के अधिकारियों ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में मंडल ने टिकट चेकिंग के माध्यम से सबसे अधिक राजस्व अर्जित किया है. चालू वित्त वर्ष में 1 अप्रैल से जून तक लगभग 2.50 लाख (लगभग) यात्रियों को बिना टिकट या अनियमित टिकट के साथ पकड़ा गया है. उनसे लगभग 16.40 करोड़ की जुर्माना वसूली की गई है, जो पिछले वर्ष की 2.37 लाख यात्रियों और 15.61 करोड़ जुर्माने की तुलना में 5.07 प्रतिशत अधिक है. 2024-25 (1 अप्रैल – 30 जून) तक कि अवधि के दौरान समस्त स्रोतों से (माल लदान सहित) मंडल की कुल आय 376.57 करोड़ (लगभग) है, जो पिछले वर्ष की ₹ 286.08 करोड़ आय की तुलना में 90.49 करोड़ की वृद्धि है. इसका प्रतिशत वृद्धि 31.63% है. सोनपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री विवेक भूषण सूद ने कहा कर्मचारियों के समर्पण और कड़ी मेहनत की सराहना करते हैं, जिन्होंने यह सुनिश्चित किया कि हमारे यात्री नियमों का पालन करें और कर्मचारी टिकट चेकिंग में पारदर्शिता बनाए रखें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें