आस्था एक्स. जयनगर से नौ जून को चलेगी

11 रात व 12 दिनों की यात्रा के लिए यात्रियों को देने होंगे 11 हजार 118 रुपये, स्लीपर क्लास बोगी में खाने-पीने की व्यवस्था होगी मुफ्त समस्तीपुर : इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन की ओर से समस्तीपुर रेल मंडल के जयनगर स्टेशन से आस्था स्पेशल एक्सप्रेस चलायी जायेगी. ट्रेन नौ जून को पश्चिम भारत, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2017 4:54 AM

11 रात व 12 दिनों की यात्रा के लिए यात्रियों को देने होंगे 11 हजार 118 रुपये, स्लीपर क्लास बोगी में खाने-पीने की व्यवस्था होगी मुफ्त

समस्तीपुर : इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन की ओर से समस्तीपुर रेल मंडल के जयनगर स्टेशन से आस्था स्पेशल एक्सप्रेस चलायी जायेगी. ट्रेन नौ जून को पश्चिम भारत, गांधी धाम व विभिन्न ज्योतिर्लिंग दर्शन के लिए खुलेगी.
11 रात व 12 दिनों की इस यात्रा के लिए यात्रियों को सिर्फ 11 हजार 118 रुपये देना पड़ेगा. स्टेशन से धार्मिक स्थलों पर ले जाने के लिए यात्रियों के लिए बस की व्यवस्था के अलावा ठहरने के लिए धर्मशाला बुक कराया गया है. उपरोक्त जानकारी देते हुए आइआरसीटसी के क्षेत्रीय प्रबंधक एसएम करीम व वरीय अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि ट्रेन की सभी बोगी स्लीपर क्लास की होगी. यात्रियों को इसके लिए प्रतिदिन 850 रुपये के हिसाब से कुल 11118 रुपये देना होगा. ट्रेन जयनगर से खुलकर मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, मुगलसराय, वाराणसी होते
हुए उज्जैन (महाकालेश्वर,ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग), द्वारिका (नागेश्वर ज्योतिर्लिंग और द्वारकाधीश मंदिर) सोमनाथ (सोमनाथ ज्योतिर्लिंग), अहमदाबाद (साबरमती आश्रम
और अक्षर धाम मंदिर), पुणे (भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग), नासिक(त्रयंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग) व शिरडी (साईं दर्शन) कराते हुए 20 जून को वापस आयेगी. दोनों अधिकारियों ने बताया कि ट्रेनों में यात्रियों के लिए शुद्ध शाकाहारी भोजन की व्यवस्था की गयी है. ट्रेन की सभी बोगियों में सुरक्षा गार्ड व टूर स्कॉर्ट उपलब्ध रहेगी. उन्होंने कहा कि इस ट्रेन के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू हो गयी है. यात्री आइआरसीटीसी के साइट से टिकट बुक कराया
जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version