बार-बार तिथि विस्तारित के बावजूद 99017 राशनकार्डधारी आधार सीडिंग से वंचित
खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के द्वारा बार-बार तिथि विस्तारित किये जाने के बाद भी जिले में राशनकार्डधारी सदस्य आधार सीडिंग से वंचित है.
समस्तीपुर : खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के द्वारा बार-बार तिथि विस्तारित किये जाने के बाद भी जिले में राशनकार्डधारी सदस्य आधार सीडिंग से वंचित है. फिलवक्त जिले के सभी बीसों प्रखंडों में 99017 राशनकार्डधारी उपभोक्ता सदस्य आधार सीडिंग से वंचित हैं. खाद्य उपभोक्ता संरक्षण विभाग के द्वारा एक बार फिर आधार सीडिंग की तिथि उपभोक्ताओं के लिये विस्तारित की है. अब आधार सीडिंग से वंचित उपभोक्ताओं को आधार सीडिंग कराने के लिये 30 सितंबर 2024 तक की समय सीमा तय की गयी है. जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा है कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत आच्छादित सदस्य किसी भी लक्षित जन वितरण प्रणाली विक्रेता की दुकान पर संधारित ई-पॉश यंत्र के माध्यम से नि:शुल्क आधार सीडिंग करा सकते हैं. यदि किसी उचित मूल्य विक्रेता द्वारा मुफ्त ई केवाइसी नहीं किया जाता है, निकटवर्ती अनुमंडल पदाधिकारी ये विभागीय टॉल फ्री नंबर-1800-3456-194 और 1967 पर शिकायत कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि विशेष कार्य पदाधिकारी खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के द्वारा निर्देश जारी किया गया है. कहा गया है कि राज्य के वैसे राशन कार्डधारी जो अपनी आजीविका व अन्य कारणों से राज्य से बाहर हैं, वे उस राज्य में ही अपने नजदीकी जन वितरण प्रणाली विक्रेता के पास जाकर अपना ई-केवाईसी करा सकते हैं, हालांकि यह सुविधा केन्द्र शासित प्रदेश व 12 राज्यों को छोड़कर उपलब्ध है. जिन बारह राज्यों में यह सुविधा उपलब्ध नहीं है, उसमें गुजरात, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, उड़ीसा, पुडुचेरी, राजस्थान, तामिलनाडु, तेलंगाना, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश तथा पश्चिम बंगाल शामिल है. इन 12 राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों को छोड़कर अन्य राज्यों में बिहार के राशनकार्डधारी उपभोक्ता अपना आधार सीडिंग करा सकते हैं.
किस प्रखंड में कितने उपभोक्ताओं ने नहीं कराया आधार सीडिंग
जिले के बीसों प्रखंडों में 99017 उपभोक्ताओं ने अब भी नहीं कराया आधार सीडिंग नहीं कराया है. समस्तीपुर प्रखंड में 12327, शिवाजीनगर प्रखंड में 8537, बिथान प्रखंड में 5478, कल्याणपुर प्रखंड में 11251, वारिसनगर प्रखंड में 6727, ताजपुर प्रखंड में 4784, सिंघिया प्रखंड में 6169, मोरवा प्रखंड में 5278, रोसड़ा प्रखंड में 5030, सरायरंजन प्रखंड में 6879, खानपुर प्रखंड में 5061, दलसिंहसराय प्रखंड में 4410, हसनपुर प्रखंड में 4098, उजियारपुर प्रखंड में 4833, पूसा प्रखंड में 1390, माेहनुपर प्रखंड में 1096, विद्यापतिनगर प्रखंड में 1307, विभूतिपुर प्रखंड में 2151, मोहिउद्दीननगर प्रखंड में 1139 तथा पटोरी प्रखंड में 1072 जनवितरण प्रणाली उपभोक्ताओं का आधार सीडिंग नहीं हुआ है. विदित हो कि शत-प्रतिशत आधार सीडिंग के बाद सिर्फ योग्य उपभोक्ता ही खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत सदस्य रह जायेंगे.किस प्रखंड में कितने उपभोक्ता
जिले में राशनकार्ड के कुल सदस्यों की संख्या 3747667 है. इसमें समस्तीपुर प्रखंड में 250766 , शिवाजीनगर प्रखंड में 177371, बिथान प्रखंड में 135816, कल्याणपुर प्रखंड में 285042, वारिसनगर प्रखंड में 185694, ताजपुर प्रखंड में 143542, सिंघिया प्रखंड में 187626, मोरवा प्रखंड में 169188, रोसड़ा प्रखंड में 170949, सरायरंजन प्रखंड में238006, खानपुर प्रखंड में 175846, दलसिंहसराय प्रखंड में 184437, हसनपुर प्रखंड में 200670, उजियारपुर प्रखंड में 263148, पूसा प्रखंड में 106067, माेहनुपर प्रखंड में 104463, विद्यापतिनगर प्रखंड में 142024, विभूतिपुर प्रखंड में 299430, मोहिउद्दीननगर प्रखंड में 159065 तथा पटोरी प्रखंड में 168517 उपभोक्ता हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है