सदर अस्पताल में हंगामा

गुस्सा. साथी की मौत पर गुस्साये डीडीटी छिड़कावकर्मी सीएस के साथ छिड़काव कर्मियों ने की बदसलूकी समस्तीपुर : जिले के हसनपुर प्रखंड में डीडीटी छिड़काव कर्मी की कार्य के दौरान मौत से नाराज छिड़कावकर्मियों ने गुरुवार को लाश के साथ सदर अस्पताल में हंगामा किया. इस दौरान कर्मियों ने सिविल सर्जन का घेराव कर उनके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2017 1:02 AM

गुस्सा. साथी की मौत पर गुस्साये डीडीटी छिड़कावकर्मी

सीएस के साथ छिड़काव कर्मियों ने की बदसलूकी
समस्तीपुर : जिले के हसनपुर प्रखंड में डीडीटी छिड़काव कर्मी की कार्य के दौरान मौत से नाराज छिड़कावकर्मियों ने गुरुवार को लाश के साथ सदर अस्पताल में हंगामा किया. इस दौरान कर्मियों ने सिविल सर्जन का घेराव कर उनके साथ बदसलूकी भी की. छिड़कावकर्मी मृतक कर्मी के आश्रित को अनुकंपा के आधार पर सरकारी नौकरी व पांच लाख रुपये मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. छिड़कावकर्मियों के हंगामा के कारण करीब एक घंटे तक सदर अस्पताल रणक्षेत्र बना रहा. घटना के संबंध में बताया गया है कि बुधवार को हसनपुर प्रखंड में डीडीटी छिड़काव के दौरान दवा की गंध से गुरुशरण साहु नामक एक कर्मी की मौत हो गयी.
लोगों ने बताया कि गुरुवार सुबह लाश का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराने के लिए लाया गया. जहां पोस्टमार्टम करने के बदले उनके परिजनों से 35 सौ रुपये की वसूली की गयी. छिड़कावकर्मी से रुपये मांगे जाने की सूचना पर सदर अस्पताल में डीडीटी छिड़काव कर्मी के अलावा बिहार चिकित्सा व जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ गोपगुट के भी कार्यकर्ता जुट गये व लाश को सीएस कार्यालय गेट पर रख कर नारेबाजी करने लगे.
संघ के जिला मंत्री अजय कुमार के नेतृत्व में कर्मी मृतक के आश्रित को पांच लाख मुआवजा के अलावा पांच लाख रुपये देने की मांग करने लगे. इस दौरान आवास से कार्यालय आ रहे सीएस को कर्मियों ने घेर लिया व इस दौरान उनके साथ बदसलूकी की. हालांकि, बाद में सिविल सर्जन ने डीएम से वार्ता कर पांच लाख रुपये मुआवजा देने का आश्वासन दिया तब लोगों ने हंगामा खत्म किया. कर्मचारियों के इस आंदोलन में जितेंद्र कुमार सिंह,डीडीटी छिड़काव कर्मचारी संघ के जिला सचिव उमेश राय, दिगंबर झा,चंद्रभूषण मिश्र, कुशेश्वर प्रसाद यादव आदि बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद थे.
सीएस कार्यालय पर शव रख लगाये नारे

Next Article

Exit mobile version