दंपती की मौत

हादसा. ढेपुरा में एनएच-28 पर खड़े ट्रक से टकरायी कार दलसिंहसराय : एनएच-28 स्थित ढेपूरा लाइन होटल के समीप गुरुवार को सड़क किनारे खड़े ट्रक में एक कार ने जोरदार टक्कर मार दी़ इससे कार में सवार दंपती युगल संजय कुमार सिंह व उनकी पत्नी पूनम देवी की मौत हो गयी. वहीं मृतक दंपती के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2017 1:04 AM

हादसा. ढेपुरा में एनएच-28 पर खड़े ट्रक से टकरायी कार

दलसिंहसराय : एनएच-28 स्थित ढेपूरा लाइन होटल के समीप गुरुवार को सड़क किनारे खड़े ट्रक में एक कार ने जोरदार टक्कर मार दी़ इससे कार में सवार दंपती युगल संजय कुमार सिंह व उनकी पत्नी पूनम देवी की मौत हो गयी. वहीं मृतक दंपती के पुत्र सुमित आनंद, पुत्रवधू नेहा सिंह व दो वर्षीय पोता कुमार सत्यम गंभीर रूप से जख्मी हो गये, जिन्हें इलाज के लिये अनुमंडल अस्पताल में भरती कराया गया़ वहां से तीनों को पीएमसीएच रेफर कर दिया़ सभी कार सवार मुंगेर थाना के धरहरा गांव के रहने वाले बताये गये हैं.
इस घटना में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटनास्थल पर एक ट्रक सड़क किनारे पहले से ही खड़ा था. समस्तीपुर की तरफ से जा रही अल्टो कार ने सामने से जोरदार टक्कर ट्रक में मार दी़ इससे कार के परखच्चे उड़ गये. मृत व घायल लोगों को बाहर निकाला गया़ घायलों को इलाज के लिये अस्पताल में भरती कराया गया़ सूचना पर पहुंची थाने की पुलिस क्षतिग्रस्त कार को थाने ले आयी़ मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया़ घटना के बाद थाने पहुंचे मृतक के रिश्तेदार नवीन कुमार सिंह ने बताया कि सभी एक शादी समारोह में भाग लेकर ढोली सकरा से अपने घर वापस जा रहे थ़े

Next Article

Exit mobile version