profilePicture

पोस्टमास्टर को लगी गोली

लापरवाही. युवक ने शादी समारोह में पिस्टल से की फायरिंगप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2017 5:35 AM

लापरवाही. युवक ने शादी समारोह में पिस्टल से की फायरिंग

समस्तीपुर : मुफस्सिल थाने के चकहाजी गांव में रविवार रात एक शादी समारोह में पूसा उपडाक घर के पोस्टमास्टर सुधीर कुमार भास्कर को गोली लग गयी. श्री भास्कर की गर्दन के पास गोली लगी है. उन्हें शहर के एक निजी क्लीनिक में भरती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
उधर, फायरिंग कर भाग रहे युवक को ग्रामीणों ने पकड़ कर जमकर धुनाई की. उसे बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया. इस मामले में पुलिस ने जख्मी के बयान पर एक प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित को जेल भेज दिया है. घटना के संबंध में बताया गया है कि शहर के नक्कुस्थान आजाद नगर मोहल्ला के सुधीर चकहाजी गांव के जयप्रकाश सिंह की पुत्री की शादी में भाग लेने के लिये गये थे. उन्होंने बताया कि रात करीब दस बजे बरात दरवाजे पर पहुंची थी.
दरवाजा लगाने का रस्म चल रहा था. रस्म के दौरान एक युवक बार-बार पिस्टल से गोली चला रहा था. इसी दौरान एक गोली उन्हें लग गयी. लोगों ने बताया कि सुधीर को गोली लगते ही शादी समारोह में भगदड़ मच गयी. लोगों ने गोली चला कर भाग रहे युवक की पकड़ कर पिटाई शुरू कर दी. युवक की पहचान लड़की वाले के संबंधी ओम प्रकाश सिंह के रूप में की गयी है. उधर, घायल पोस्टमास्टर को आनन-फानन में शहर के बंगाली टोला स्थित एक निजी क्लीनिक में भरती कराया है.
घायल का उपचार करने वाले डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि पोस्टमास्टर की गर्दन के पास गोली लगी थी. उसे ऑपरेशन के बाद सफलता पूर्वक निकाल दिया गया है. अब वह खतरे से बाहर हैं. दूसरी ओर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर कुमार कीर्ति ने बताया कि घायल के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित को जेल भेज दिया गया है. बता दें कि उक्त शादी समारोह में शहर के कई गणमान्य लोग भाग ले रहे थे. समारोह में कई राजनेता भी मौजूद थे.
अस्पताल में भरती कराया गया
मुफस्सिल थाने के चकहाजी की घटना
निजी क्लीनिक में चल रहा है उपचार
आरोपित को ग्रामीणों ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले
जख्मी के बयान पर दर्ज हुई प्राथमिकी

Next Article

Exit mobile version