खेत से लौट रही महिला से छेड़खानी

समस्तीपुर : मुफस्सिल के माधोडीह में खेत से मक्का तोड़ कर लौट रही महिला से नशे में धुत एक युवक ने छेड़खानी की. इसका विरोध करने पर महिला को पीट-पीट कर लहुलूहान कर दिया. जब महिला ने घटना की जानकारी घर के लोगों को दी, तो शिकायत लेकर युवक के घर पहुंचे महिला के ससुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2017 5:36 AM

समस्तीपुर : मुफस्सिल के माधोडीह में खेत से मक्का तोड़ कर लौट रही महिला से नशे में धुत एक युवक ने छेड़खानी की. इसका विरोध करने पर महिला को पीट-पीट कर लहुलूहान कर दिया. जब महिला ने घटना की जानकारी घर के लोगों को दी, तो शिकायत लेकर युवक के घर पहुंचे महिला के ससुर को भी उक्त युवक व उनके परिवार के लोगों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया. इस मामले में महिला के बयान पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

इसमें गांव के बसंत राम सहित तीन लोगों को आरोपित किया गया है. पुलिस ने आरोपित बसंत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गांव की एक महिला मक्के के खेत से मक्का तोड़कर घर लौट रही थी, तो गांव के बसंत कुमार ने ताड़ी का सेवन कर लड़खराता हुआ महिला के पास आकर उसे पकड़ लिया. महिला ने जब इसका प्रतिरोध किया तो वह महिला को तारछेबिया से प्रहार कर तथा मारपीट कर लहुलूहान कर दिया. इस दौरान महिला के गले की चेन आदि भी उसने छीन लिया.

महिला खेत से भाग कर घर पहुंची व घटना की जानकारी घर के लोगों को दी. बाद में घर के लोग जब बसंत के घर पर पहुंच कर पूछताछ की, तो बसंत के अलावा अशरफी राम व पूनम देवी ने महिला के ससुर पर टूट पड़ीं. ससुर व बहू को लोगों ने उपचार के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया है. महिला के बयान पर आरोपित को गिरफ्तार जेल भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version