साली से छेड़खानी पर जीजा ने युवक को पीट कर मार डाला

ताजपुर (समस्तीपुर) : वैनी ओपी क्षेत्र के चकले वैनी में अपनी साली से छेड़खानी करनेवाले युवक को जीजा ने सहयोगियों के साथ मिल कर पीट-पीट कर अधमरा कर दिया. जख्मी युवक को परिजन ताजपुर रेफरल अस्पताल ले गये, जहां से उसे सदर अस्पताल भेजा गया. उसकी चिंताजनक स्थिति को देख चिकित्सक ने दरभंगा रेफर कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2017 5:37 AM

ताजपुर (समस्तीपुर) : वैनी ओपी क्षेत्र के चकले वैनी में अपनी साली से छेड़खानी करनेवाले युवक को जीजा ने सहयोगियों के साथ मिल कर पीट-पीट कर अधमरा कर दिया. जख्मी युवक को परिजन ताजपुर रेफरल अस्पताल ले गये, जहां से उसे सदर अस्पताल भेजा गया. उसकी चिंताजनक स्थिति को देख चिकित्सक ने दरभंगा रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.

मौत से गुस्साये ग्रामीणों ने सोमवार की सुबह वैनी-समस्तीपुर लिंक रोड को शव के साथ जाम कर दिया. मौके पर पहुंची वैनी पुलिस को जब ग्रामीण आरोपित का घर दिखाने ले गये, तो आरोपितों ने ग्रामीणों और पुलिस पर हमला बोल दिया. इसमें एक बच्ची समेत तीन लोग जख्मी हो गये. पुलिस ने आरोपित सत्यप्रकाश को गिरफ्तार कर लिया है.
ग्रामीणों ने आरोपित के पिता को बंधक बना लिया. इसकी सूचना पर दल बल के साथ पहुंचे सदर डीएसपी तनवीर अहमद ने कड़ी मशक्कत के बाद आरोपित के
साली से छेड़खानी
पिता को मुक्त करा ताजपुर थाने ले आयी. आक्रोशित ग्रामीण सत्यप्रकाश को सौंपने की मांग पर अड़े थे. घटनास्थल पर तनाव को देखते हुए ताजपुर, पूसा और वैनी ओपी की पुलिस कैंप कर रही है. बताया गया है कि चकले वैनी निवासी सत्यप्रकाश की साली उसके घर आयी हुई थी. 20 मई को गांव के ही संतोष चौधरी ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया था. इससे आक्रोशित हो सत्यप्रकाश अपने तीन चार साथियों के साथ मिल कर बिरौली चौक के समीप संतोष की पिटाई कर दी थी.
गंभीर हालत में परिजन उसे इलाज को ले गये, जहां रविवार की रात उसकी मौत हो गयी. मौत से गुस्साये ग्रामीणों ने सोमवार की सुबह शव के साथ वैनी समस्तीपुर लिंक रोड को जाम कर दिया. सूचना पर पहुंची वैनी ओपी पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की. इसी क्रम में कुछ ग्रामीण पुलिस को आरोपित का घर दिखाने ले गये. जैसे ही पुलिस आरोपित सत्यप्रकाश के घर के समीप पहुंची, आरोपितों ने अपने सहयोगियों के साथ ग्रामीण और पुलिस पर हमला कर दिया.
इसमें दिनेश सहनी, गणेश सहनी और सुनीता कुमारी जख्मी हो गये. घायलों को इलाज के लिये स्थानीय अस्पताल में भरती कराया गया है. इससे ग्रामीणों का आक्रोश और बढ़ गया और ग्रामीणों ने आरोपित के पिता रामनरेश चौधरी को बंधक बना लिया. डीएसपी सदर के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने काफी जद्दोजहद के बाद आरोपित के पिता को ग्रामीणों के कब्जे से मुक्त करा ताजपुर थाने ले आयी. शव के साथ सड़क जाम कर रहे ग्रामीण आरोपित सत्यप्रकाश को सौंपने की मांग कर रहे थे.

Next Article

Exit mobile version