वृद्ध की गुप्ती मार हत्या बेटे को तलवार से काटा

गोबर रखने को लेकर बढ़ा विवाद समस्तीपुर : जिले के सरायरंजन थाने के खालिसपुर गांव में गुरुवार शाम कुछ लोगों ने देवकी प्रसाद सिंह(65)की गुप्ती मार कर हत्या कर दी ,जबकि उनके पुत्र धीरज प्रसाद सिंह को तलवार से जख्मी कर दिया. धीरज को गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. घटना के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2017 4:54 AM

गोबर रखने को लेकर बढ़ा विवाद

समस्तीपुर : जिले के सरायरंजन थाने के खालिसपुर गांव में गुरुवार शाम कुछ लोगों ने देवकी प्रसाद सिंह(65)की गुप्ती मार कर हत्या कर दी ,जबकि उनके पुत्र धीरज प्रसाद सिंह को तलवार से जख्मी कर दिया. धीरज को गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. घटना के पीछे चापाकल के पास गोबर रखने का विवाद बताया जा रहा है. घटना की सूचना पर नगर पुलिस ने सदर अस्पताल से लाश जब्त कर पोस्टमार्टम कराया है. नगर पुलिस ने पीड़ित का बयान दर्ज किया है. घटना को लेकर गांव में दो गुटों के बीच तनाव व्याप्त है. घटना के संबंध में बताया गया है कि देवकी प्रसाद और उनके पड़ोसी चंद्रभूषण प्रसाद सिंह में सुबह चापाकल के पास गोबर रखने को लेकर कहा सुनी हुई थी. लोगों ने बताया कि देवकी प्रसाद ने
चंद्रभूषण को चापाकल के पास गोबर नहीं रखने के लिए मना किया था. जिस कारण सुबह में दोनों के बीच कहा सुनी हुई थी. परिवार के लोगों ने बताया सुबह में चंद्रभूषण ने हत्या कर देने की धमकी दी थी. लोगों ने बताया कि देर शाम घर के अन्य लोग इधर -उधर गये थे इसी दौरान चंद्रभूषण के अलावा उनके पुत्रों ने देवकी प्रसाद पर हमला बोल दिया. लोगों ने उनके सिने में गुप्ती घोंप डाली. इस दौरान देवकी प्रसाद चीखने पर उनके पुत्र धीरज कुमार दौड़े तो आरोपितों ने कत्ता से उनके सिर पर वार कर दिया. बाप-बेटे के चीखने चिल्लाने पर गांव के अन्य लोग दौड़े तो आरोपित फरार हो गए.ग्रामीणों ने बाप बेटे को गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल लाया. जहां डॉक्टर ने देवकी प्रसाद सिंह को मृत घोषित कर दिया. उधर, धीरज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर उपचार के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया है. दूसरी ओर घटना की सूचना पर नगर इंस्पेक्टर एचएन सिह के नेतृत्व में पुलिस टीम सदर अस्पताल पहुंच कर पीड़ित परिवार का बयान लेने में जुट गई है. इंस्पेक्टर श्री सिंह ने बताया कि घटना सरायरंजन थाने की है पीड़ित का बयान सरायरंजन भेजा जाएगा.

Next Article

Exit mobile version