Advertisement
अगले दो-तीन दिनों तक हो सकती है बारिश
समस्तीपुर : मौसम विभाग ने कहा है कि अगले दो तीन दिनों तक वर्षा की संभावना बनी रहेगी. तराई के क्षेत्रों में जहां मध्यम वर्षा हो सकती है. वहीं मैदानी क्षेत्रों में हल्की बारिश होने का अनुमान है. डाॅ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के द्वारा मंगलवार को अगले चार जून तक के लिए […]
समस्तीपुर : मौसम विभाग ने कहा है कि अगले दो तीन दिनों तक वर्षा की संभावना बनी रहेगी. तराई के क्षेत्रों में जहां मध्यम वर्षा हो सकती है. वहीं मैदानी क्षेत्रों में हल्की बारिश होने का अनुमान है. डाॅ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के द्वारा मंगलवार को अगले चार जून तक के लिए जारी मौसम पूर्वानुमान में कहा गया कि अगले दो – तीन दिनों तक वर्षा की संभावना बनी रहेगी. इसके अनुसार उत्तर बिहार के जिलों में अधिकतर स्थानों पर हल्की वर्षा हो सकती है. तराई के जिलों में कुछ स्थानों पर मध्यम वर्षा होने का अनुमान है.
वर्षा के दौरान हवा की रफतार तेज हो सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि अधिकतम तापमान 33 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. इस दौरान औसतन 15 से 18 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से पुरवा हवा चलने की संभावना भी जतायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement