हथियार दिखा अपराधियों ने लूटी बाइक
मोरवा : तमाम सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए बेखौफ अपराधियों ने मंगलवार को हलई ओपी के बरु णा पुल के पास पिस्तौल के बल पर अपाची बाइक लूट कर आराम से फरार हो गये. उजले रंग की अपाची बाइक पर सवार होकर आये तीन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. सूचना मिलते ही हलई […]
मोरवा : तमाम सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए बेखौफ अपराधियों ने मंगलवार को हलई ओपी के बरु णा पुल के पास पिस्तौल के बल पर अपाची बाइक लूट कर आराम से फरार हो गये.
उजले रंग की अपाची बाइक पर सवार होकर आये तीन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. सूचना मिलते ही हलई व सरायरंजन पुलिस हड़कत में आयी और संभावित जगहों पर छानबीन शुरू की. बताया जाता है कि पटोरी थाना क्षेत्र के बहादुरपुर निवासी नीतीश कुमार अपनी बाइक पर सवार होकर समस्तीपुर की ओर जा रहे थे कि कौआ चौक से ही तीन लोग उजले रंग की अपाची बाइक सवार होकर पीछा करने लगे. वरुणा पुल के समीप ओवरटेक कर बाइक रु कवाया और कनपटी में पिस्तौल सटा कर बाइक छोड़ने पर मजबूर कर दिया.
बाइक लेकर अपराधी समस्तीपुर की ओर भाग निकले. सूचना पाते ही चारों ओर नाकेबंदी कर पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी है. बता दें कि घटना स्थल हलई ओपी से मात्र पांच सौ मीटर की दूरी पर है. भीड़भाड़ वाली इस सड़क पर दिन दहाड़े हुई इस घटना से अपराधियों का दुस्साहस साफ झलकता है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.